VIDEO: जब फैन ने करीब आकर की सारा अली खान का हाथ चूमने की कोशिश, अभिनेत्री ने ऐसे किया रिएक्ट

0

बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान और उनकी पूर्व पत्नी अमृता सिंह की बेटी सारा अली खान अपनी फिल्मों के साथ-साथ अपने पर्सलन लाइफ को लेकर भी अक्सर मीडिया की सुर्खियों में बनीं रहती हैं। फिल्म ‘केदारनाथ’ से बॉलीवुड डेब्यू करने वाली सारा अली खान का हाल ही में एक वीडियो सामने आया है, जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

सारा अली खान

बॉलीवुड अभिनेत्री सारा अली खान का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें उनका एक प्रशंसक उनका हाथ चूमने की कोशिश करते दिख रहा है। मुंबई के सेलिब्रिटी फोटोग्राफर विरल भयानी ने यह वीडियो इंस्टाग्राम पर साझा किया है, जिसमें देखा जा सकता है कि एक व्यक्ति पहले सारा का हाथ मांगता है और फिर उसे चूमने की कोशिश करता है। सारा अली खान शख्स की इस हरकत पर चौंक जाती हैं और पीछे हट जाती हैं।

इसी बीच, उनका बॉडीगार्ड सामने आ जाता है और उसे पीछे हटाने लगता है। यह घटना उस समय घटी जब सारा अली खान अपने फैन्स के साथ फोटो खिंचवा रही थीं। भयानी ने वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, “सारा के एक प्रशंसक ने उनका हाथ चूमने की कोशिश की।”

हालांकि, ऐसा नहीं कि सारा का ऐसे फैन से पाला पहली बार पड़ा है। इससे पहले भी वह कई बार इस तरह के सिचुएशन को झेल चुकी हैं।

वर्कफ्रंट की बात करें तो सारा जल्द ही वरुण धवन के साथ ‘कुली नंबर 1’ के रीमेक में नज़र आने वाली हैं। इसके अलावा वो कार्तिक आर्यन के साथ ‘लव आजकल 2’ में भी दिखाई देंगी। सारा अली खान ने फिल्म ‘केदारनाथ’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। सारा अपने गजब के फैशन की वजह से भी अक्सर लोगों के बीच चर्चा में रहती है।

Previous articleIndian Idol judge Neha Kakkar starts trembling on TV after meeting real star of Deepika Padukone’s Chhapaak
Next articleBJP सांसद सुब्रमण्यम स्वामी बोले- खराब हालत में है देश की अर्थव्यवस्था, JNU को 2 साल के लिए बंद कर दिया जाना चाहिए