तमिल फिल्‍मों के मशहूर अभिनेता पवनराज का हार्ट अटैक से निधन, कुछ दिन पहले कोरोना वायरस से हुए थे संक्रिमत

0

साउथ फिल्‍म इंडस्‍ट्री को एक और बड़ा झटका लगा है। कई तमिल फिल्मों में काम कर चुके मशहूर अभिनेता और कॉमेडियन पवनराज का शनिवार को निधन हो गया है। उनकी मौत से हर कोई सन्न है। इस दुखद खबर के सामने आने के बाद फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर है। सेलेब्स से लेकर फैंस तक सोशल मीडिया के जरिए #RIPPawanraj हैशटैग के साथ उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित कर रहे हैं।

पवनराज

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अभिनेता पवनराज का निधन हार्ट अटैक के कारण हुआ। हालांकि, कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में यह भी कहा जा रहा है कि पवनराज कुछ दिन पहले कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए थे, जिसके चलते उनकी जान गई है। पवनराज ने चेन्नई में आखिरी सांस ली। पवनराज के निधन की पुष्टि फिल्मकार पोनराम ने की है। उन्हें तमिल फिल्म इंडस्ट्री में अपनी कॉमेडी के लिए जाना जाता था।

पवनराज के निधन की खबर सबसे पहले डॉयरेक्टर पोनराम ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से दी। पोनराम ने अपने ट्वीट पोस्ट में लिखा, ‘आपकी आत्मा को शांति मिले पवनराज, मेरे को-डायरेक्टर पवनराज ने रजनीमुरुगन जैसी कई फिल्मों में काम किया। उनका हार्ट अटैक के कारण निधन हो गया है।’

पवनराज के निधन की खबर आते ही उनके फैन्स सोशल मीडिया पर श्रद्धांजलि देने लगे। सिर्फ इतना ही नहीं निधन के कुछ घंटे के अंदर ही ट्विटर पर #RIPPawanraj ट्रेंड करने लगा। वहीं पवनराज के निधन की खबर से तमिल फिल्म इंडस्ट्री शोक में डूब गई। कई ऐक्टर सोशल मीडिया के जरिए उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की है।

पवनराज ने कई शानदार फिल्में ‘तमिल फिल्म इंडस्ट्री’ को दी है। वह ऐक्टर के साथ- साथ कॉमेडियन भी थे। पवनराज ‘सीमा राजा’, ‘वरुथपदाता वलीबर संगम’ और ‘रजनी मुरुगन’ सहित कई अन्य हिट फिल्मों में काम किया था।

गौरतलब है कि, देशभर में कोरोना की दूसरी लहर का प्रचंड रूप अब और भी विकराल होता जा रहा है। कोरोना की वजह से देश की कई जानी-मानी हस्तियों को निधन हो गया है। बीते वर्ष से अभी तक कोरोना काल कई नामी फिल्मी हस्तियों को निगल चुका है। भारतीय सिनेमा के कई दिग्गज कलाकारों ने 2020 और 2021 में आखिरी सांस ली।

Previous articleपंजाब: कांस्टेबल ने बीच सड़क पर रेहड़ी से चुराए अंडे, वीडियो वायरल होने पर हुए सस्पेंड
Next article“मोदी जी, हमारे बच्चों की वैक्सीन विदेश क्यों भेज दिया?”: पीएम मोदी की आलोचना वाले पोस्टर पर राहुल गांधी ने कहा- “मुझे भी गिरफ्तार करो”