उत्तर प्रदेश के सोनभद्र हत्याकांड का पीड़ित परिवार मिर्जापुर के चुनार में कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा से मिलने पहुंचा है। बता दें कि सोनभद्र जाने की जिद पर अड़ी प्रियंका ने कहा था कि अगर प्रशासन चाहे तो कहीं और भी पीड़ितों को उनसे मिलवा सकता है।
प्रियंका गांधी वाड्रा ने नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि पीड़ित परिवार के 15 सदस्य उनसे मिलने आएं लेकिन सिर्फ दो को ही अंदर आने की इजाजत दी गई। उन्होंने पूछा कि बाकी लोगों को बाहर क्यों रोक गया, बाकी लोगों को मुझसे मिलने क्यों नहीं दिया जा रहा है। उन्होंने आगे कहा कि भगवान जाने इनकी मानसिकता क्या है।
Priyanka Gandhi Vadra: Two relatives of victims have come here to meet me, 15 others are not being allowed to meet me. Even I am not being allowed to meet them. Bhagwan jane inki mansikta kya hai? Aap thoda dawab banayiya, unhe aana dijiye. Mere pichhe pade hain. pic.twitter.com/49WkEL1URC
— ANI UP (@ANINewsUP) July 20, 2019
सोनभद्र हत्याकांड का पीड़ित परिवार मिर्जापुर के चुनार में कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी से मिलने पहुंचा है। खबरों के मुताबिक, प्रशासन पीड़ित परिवार को मिलने से रोक रहा है। इस पर प्रियंका गांधी ने कहा कि जिनसे मैं मिलने आई थी, वो मुझसे मिलने आए हैं। मैं तब से कह रही हूं कि एक बार मुझे पीड़ितों से मिलने तो दें। मैं पूछना चाहती हूं कि पीड़ितों को क्यों रोका जा रहा है। इन्होंने कौन सा अपराध किया है।
मीडिया से बात करते हुए कांग्रेस महासचिव ने कहा कि, “प्रशासन को पीड़ित परिवार की रखवाली करनी चाहिए, इनकी सुरक्षा करनी चाहिए। जब इनके साथ हादसा हो रहा था तो प्रशासन को मदद करनी चाहिए। कुछ नहीं किया, अब यह लोग मुझसे मिलने आए है तो उन्हें यहां पर आने नहीं दिया जा रहा है। प्रशासन की मानसिकता मेरी समझ से बाहर है। आप उनपर थोड़ा दबाव बनाईये, आप मेरे ही पीछे पड़े हैं।”
#WATCH Priyanka Gandhi Vadra: Prasashan ko inki (family of victims of Sonbhadra firing case) rakhwali karni chaiye. Jab inke sath hadsa ho raha tha, madad karni chaiye thi. Prasashan ki mansikta meri samaj se bahar hai. Aap unn par thoda dabaw banaiye, aap mere piche pade hain. pic.twitter.com/BIW8ZYnzRF
— ANI UP (@ANINewsUP) July 20, 2019
सोनभद्र हत्याकांड पर जनजातीय मामलों के केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि, “यह एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना है। मुझे मिली जानकारी के अनुसार, राज्य सरकार कार्रवाई कर रही है। मुझे लगता है कि राज्य सरकार निष्पक्ष जांच करेगी और दोषियों को दंडित किया जाएगा।”
Arjun Munda,Union Minister of Tribal Affairs on the firing incident in Sonbhadra(UP)that claimed 10 lives:The incident is unfortunate. As per the information I have received, state govt is taking action. I think state govt will do unbiased investigation&culprits will be punished. pic.twitter.com/z4gUtNptaR
— ANI (@ANI) July 20, 2019