कमलेश तिवारी हत्याकांड: सीएम योगी आदित्यनाथ के आने के बाद ही अंतिम संस्कार पर अड़े परिजन, पत्नी ने कहा- कर लूंगी आत्मदाह

0

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के नाका इलाके में शुक्रवार को हिन्दू महासभा के नेता कमलेश तिवारी की दिनदहाड़े हुई हत्या ने पूरे प्रदेश को हिलाकर रख दिया है। इस बीच, देर रात कमलेश तिवारी का शव सीतापुर के महमूदाबाद स्थित उनके पैतृक गांव में पहुंचा। मृतक कमलेश तिवारी के परिवार वालों में गम के साथ गुस्सा भी है।

कमलेश तिवारी
फोटो: ANI

समाचार एजेंसी ANI के मुताबिक, परिवार वालों ने साफ किया है कि जब तक मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ उनसे मिलने नहीं आएंगे, तब तक वे अंतिम संस्कार नहीं करेंगे। वहीं, कमलेश तिवारी की पत्नी ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर सीएम नहीं आते हैं, तो वह खुद आत्मदाह कर लेंगी।

कमलेश तिवारी की दिनदहाड़े हत्या से इलाके में तनाव है। वहीं, महमूदाबाद में तनाव के माहौल के बीच आज बाजार बंद कराया गया है। मामले की गंभीरता को देखते हुए यूपी सरकार ने लखनऊ के पुलिस महानिरीक्षक (आईजी) की अगुआई में 3 सदस्यीय विशेष जांच दल (SIT) का गठन किया है।

उधर, हत्याकांड के बाद कमलेश तिवारी के घर डेप्युटी सीएम डॉ. दिनेश शर्मा पहुंचे। यहां पर कमलेश के नाराज समर्थकों ने उनके खिलाफ नारेबाजी की, जिसके बाद दिनेश शर्मा वहां से वापस लौट गए। वहीं, केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह ने यूपी डीजीपी और लखनऊ के डीएम से फोन पर बात की है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि जरूरी कार्रवाई करते हुए जल्द से जल्द आरोपियों को गिरफ्तार किया जाए।

बता दें कि, लखनऊ के घनी आबादी वाले नाका हिंडोला इलाके में शुक्रवार को हिन्दू समाज पार्टी के नेता की दिनदहाड़े हत्या कर दी गई थी। कमलेश तिवारी की उनके ऑफिस में गला रेतकर हत्या कर दी गई, गला रेतने से पहले उन्हें गोली भी मारी गई थी। वारदात को अंजाम देकर आरोपी मौके से फरार हो गए। कमलेश तिवारी की हत्या के बाद बवाल बढ़ता जा रहा है। यहां पर भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद है। मामले की गंभीरता को देखते हुए यूपी सरकार ने लखनऊ के पुलिस महानिरीक्षक (आईजी) एस. के. भगत की अगुआई में 3 सदस्यीय विशेष जांच दल (SIT) का गठन किया है।

कमलेश तिवारी से नाका के खुर्शीद बाग स्थित ऑफिस में दो लोग मिलने आए थे। ये दोनों मिठाई का डिब्बा लिए हुए थे जिसमें चाकू और असलहा था। बताया जा रहा है कि दोनों ने कमलेश तिवारी से मुलाकात की। बातचीत के दौरान दोनों बदमाशों ने कमलेश के साथ चाय भी पी। इसके बाद उनपर गोली चलाई लेकिन लगी नहीं। इसके बाद बदमाशों ने कमलेश का गला रेत दिया और शरीर पर भी कई वार किए। जिसके बाद कमलेश को आनन-फानन में ट्रॉमा सेंटर ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया गया था।

Previous articleबलात्कार के आरोप में नामचीन फिल्मकार गिरफ्तार, पीड़िता ने सोशल मीडिया के जरिए लगाया आरोप
Next articleForget Nita Ambani’s daughter-in-law Shloka Mehta, IAS topper Tina Dabi Khan’s Karwa Chauth video will leave fans mesmerised