कोरोना महामारी के बीच सोशल मीडिया पर किसी के भी निधन की अफ़वाह उड़ा दी जा रही है। इस बीच, सोशल मीडिया पर एक पोस्ट वायरल हो रहा है, जिसमें दावा किया गया कि बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता परेश रावल का 14 मई 2021 को सुबह 7 बजे निधन हो गया। देखते ही देखते यह पोस्ट सोशल मीडिया पर आग की तरह वायरल हो गया। परेश रावल भी अपने निधन की झूठी अफवाह को देख हैरान रह गए और उन्होंने इस पर बड़ा ही मजेदार रिऐक्शन दिया।

दरअसल, लाफ्टर हाउस नाम से एक अकाउंट से परेश रावल के निधन की ख़बर को शेयर करते हुए लिखा गया, “आज दिनांक 14 मई 2021 को सुबह 7 बजे फ़िल्म इंडस्ट्री का हिस्सा परेश रावल जी की मृत्यु हो गई।” इसके साथ उनकी फोटो लगातार दीए लगा दिए गए और तस्वीर पर लिखा- “अत्यंत दुख के साथ सूचित किया गया कि फ़िल्म इंडस्ट्री का हिस्सा रहे परेश रावल हमारे बीच नहीं रहे।”
वहीं, एक अन्य ट्विटर यूजर अभिनेता की तस्वीर करते हुए लिखा, “फिल्म जगत के हंसमुख कलाकार सम्माननीय परेश रावल जी के दुखद निधन पर विनम्र श्रद्धांजलि”
फिल्म जगत के हंसमुख कलाकार सम्माननीय परेश रावल जी के दुखद निधन पर विनम्र श्रद्धांजलि pic.twitter.com/40q0UFjOnj
— अनुराग सोनी (@120Cb1LlazvZTbu) May 14, 2021
परेश रावल ने ट्विटर पर अपने निधन की अफवाह वाले वायरल पोस्ट को कोट करते हुए लिखा, “गलतफहमी के लिए खेद है क्योंकि मैं तो आज सुबह 7 बजे सोया था।” परेश रावल सोशल मीडिया पर काफ़ी सक्रिय रहते हैं।
????…Sorry for the misunderstanding as I slept past 7am …! pic.twitter.com/3m7j8J54NF
— Paresh Rawal (@SirPareshRawal) May 14, 2021
सोशल मीडिया में इन दिनों किसी के भी निधन की अफ़वाह उड़ा दी जा रही है। कुछ दिनों पहले दिग्गज अभिनेत्री मीनाक्षी शेषाद्रि के निधन की अफ़वाह उड़ी थी तो उन्होंने इंस्टाग्राम पर अपनी ताज़ा तस्वीर पोस्ट करके अपने जीवित होने का सबूत दिया। फिर महाभारत में भीष्म पितामह का किरदार निभाकर लोकप्रिय हुए मुकेश खन्ना के निधन की ख़बरें उड़ाई गई, जिसके बाद मुकेश ने सोशल मीडिया के ज़रिए इन ख़बरों का खंडन किया।