परेश रावल के निधन की उड़ी झूठी खबर, अभिनेता ने श्रद्धांजलि पोस्ट शेयर दिया मजेदार रिऐक्‍शन

0

कोरोना महामारी के बीच सोशल मीडिया पर किसी के भी निधन की अफ़वाह उड़ा दी जा रही है। इस बीच, सोशल मीडिया पर एक पोस्ट वायरल हो रहा है, जिसमें दावा किया गया कि बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता परेश रावल का 14 मई 2021 को सुबह 7 बजे निधन हो गया। देखते ही देखते यह पोस्ट सोशल मीडिया पर आग की तरह वायरल हो गया। परेश रावल भी अपने निधन की झूठी अफवाह को देख हैरान रह गए और उन्होंने इस पर बड़ा ही मजेदार रिऐक्शन दिया।

परेश रावल
photo: storypick.com

दरअसल, लाफ्टर हाउस नाम से एक अकाउंट से परेश रावल के निधन की ख़बर को शेयर करते हुए लिखा गया, “आज दिनांक 14 मई 2021 को सुबह 7 बजे फ़िल्म इंडस्ट्री का हिस्सा परेश रावल जी की मृत्यु हो गई।” इसके साथ उनकी फोटो लगातार दीए लगा दिए गए और तस्वीर पर लिखा- “अत्यंत दुख के साथ सूचित किया गया कि फ़िल्म इंडस्ट्री का हिस्सा रहे परेश रावल हमारे बीच नहीं रहे।”

वहीं, एक अन्य ट्विटर यूजर अभिनेता की तस्वीर करते हुए लिखा, “फिल्म जगत के हंसमुख कलाकार सम्माननीय परेश रावल जी के दुखद निधन पर विनम्र श्रद्धांजलि”

परेश रावल ने ट्विटर पर अपने निधन की अफवाह वाले वायरल पोस्ट को कोट करते हुए लिखा, “गलतफहमी के लिए खेद है क्योंकि मैं तो आज सुबह 7 बजे सोया था।” परेश रावल सोशल मीडिया पर काफ़ी सक्रिय रहते हैं।

सोशल मीडिया में इन दिनों किसी के भी निधन की अफ़वाह उड़ा दी जा रही है। कुछ दिनों पहले दिग्गज अभिनेत्री मीनाक्षी शेषाद्रि के निधन की अफ़वाह उड़ी थी तो उन्होंने इंस्टाग्राम पर अपनी ताज़ा तस्वीर पोस्ट करके अपने जीवित होने का सबूत दिया। फिर महाभारत में भीष्म पितामह का किरदार निभाकर लोकप्रिय हुए मुकेश खन्ना के निधन की ख़बरें उड़ाई गई, जिसके बाद मुकेश ने सोशल मीडिया के ज़रिए इन ख़बरों का खंडन किया।

Previous articleफलस्‍तीन-इजराइल मुद्दे को लेकर कंगना रनौत ने इरफान पठान पर साधा निशाना, टीम इंडिया के पूर्व गेंदबाज ने अभिनेत्री को दिया करारा जवाब
Next articleगोवा के सरकारी अस्‍पताल में ऑक्सीजन की कमी से 13 और कोरोना मरीजों की मौत, चार दिन में 75 की गई जान