पिछले कुछ समय से दुनिया के सबसे पॉपुलर फेसबुक मैसेंजर एप भारतीय यूज़र्स के लिए काम नहीं कर रहा है। फेसबुक मैसेंजर यूज़र्स ना ही मैसेज भेज पा रहे हैं और ना ही उन्हें मैसेज मिल रहे हैं।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, आज (मंगलवार) सुबह करीब 11 बजे भी फेसबुक की मैसेंजर सर्विस डाउन हुई थी। हालांकि अब तक इसकी वजह सामने नहीं आई है लेकिन सोशल मीडिया पर यूजर्स की प्रतिक्रिया तेजी से आ रही हैं।
ख़बरों के मुताबिक, मैसेज ना भेज पाने के अलावा यूजर्स की चैट भी गायब हो गई हैं। यानी इस वक्त अगर आप चैटबॉक्स खोलें तो आपको इसमें कोई पुराने मैसेज नजर नहीं आएंगे।
अभी तक कंपनी की तरफ से इस बारे में कोई जानकारी हासिल नहीं हो पाई है कि आखिर यह मैसेजिंग सर्विस ठप क्यों पड़ गई। लेकिन आशंका जताई जा रहीं है कि, कुछ टेक्निकल फॉल्ट हो सकती है।