फेसबुक और इंस्टाग्राम ने राहुल गांधी का पोस्ट हटाया, दिल्ली में 9 वर्षीय रेप पीड़िता के माता-पिता की शेयर की थी तस्वीर

0

सोशल मीडिया की दिग्गज कंपनी फेसबुक ने कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी का वो पोस्ट हटा दिया है जिसमें दिल्ली में कथित दुष्कर्म की पीड़िता नौ वर्षीय बच्ची के माता-पिता की पहचान उजागर हुई है। बता दें कि, इंस्टाग्राम फेसबुक के स्वामित्व वाली इकाई है।

राहुल गांधी

सूत्रों के अनुसार, इस सोशल मीडिया मंच ने कांग्रेस के नेता के पोस्ट को अपनी नीतियों का उल्लंघन करार देते हुए यह कदम उठाया है। सूत्रों ने बताया कि फेसबुक ने राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग (एनसीपीसीआर) को सूचित किया कि उसने फेसबुक और इंस्टाग्राम से राहुल गांधी के संबंधित पोस्ट हटा दिए हैं।

कुछ दिनों पहले ही फेसबुक ने राहुल गांधी को पत्र लिखकर कहा था कि वे इंस्टाग्राम से अपना पोस्ट हटायें। फेसबुक के एक प्रवक्ता ने शुक्रवार को ईमेल के जरिए जारी एक बयान में कहा, ‘हमने इसे हटाने का कदम उठाया क्योंकि इससे हमारी नीतियों का उल्लंघन होता है।’

इससे पहले एनसीपीसीआर ने शुक्रवार को फेसबुक से कहा था कि वह बच्ची के माता-पिता की तस्वीर पोस्ट करने के लिए कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष के इंस्टाग्राम प्रोफाइल के खिलाफ कार्रवाई करे।

गत चार अगस्त को एनसीपीसीआर ने ट्विटर से इसी मामले में राहुल गांधी के अकाउंट को लेकर कार्रवाई करने के लिए कहा था। इसके बाद ट्विटर ने कांग्रेस नेता का अकाउंट बंद (लॉक) कर दिया था, हालांकि शनिवार को उनका अकाउंट बहाल (अनलॉक) हो गया।

एनसीपीसीआर का कहना था कि बच्ची के माता-पिता की पहचान उजागर करने से किशोर न्याय कानून की धारा 74, पॉक्सो कानून की धारा 23 और भारतीय दंड संहिता की धारा 228ए का उल्लंघन हुआ है।

राहुल गांधी ने हाल ही में बच्ची के माता-पिता की तस्वीर साझा की थी और परिवार के लिए न्याय की मांग में साथ खड़े रहने का ऐलान किया था। (इंपुट: भाषा के साथ)

Previous articleदमकलकर्मी के साथ बीच सड़क पर दिल्ली पुलिस के कांस्टेबल ने की मारपीट और दी गालियां, वीडियो वायरल होने पर हुआ निलंबित
Next articleMumbai Police arrest model in sex racket case, rescue two others