जहां एक तरफ शनिवार (4 मार्च) देर रात से जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच हुई मुठभेड़ जारी है, वहीं दूसरी और जम्मू कश्मीर के बारामुला के सोपर में आर्मी कैंप के पास धमाका होने कि ख़बर सामने आई है। इस धमाके में 3 युवकों के जख्मी होने की खबर है।
फाइल फोटोबाताया जा रहा है कि धमाका पजालपुरा शिवा इलाके में हुआ है। घायलों में से एक नाबालिग है वहीं एक की हालत गंभीर बताई जा रही है। ब्लास्ट में आईडी का उपयोग हुआ है। हालांकि पुलिस ने अभी इसकी पुष्टि नहीं की है कि यह आईईडी ब्लास्ट था। फिलहाल जांच जारी है और घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भार्ती करवाया गया है।
J&K: Three injured in a blast near Army camp in Baramulla district’s Sopore pic.twitter.com/O3nedpL3cd
— ANI (@ANI_news) March 5, 2017
बता दें कि, इससे पहले पुलवामा जिले के त्राल में सुरक्षा बलों से मुठभेड़ में दो आतंकी ढेर हो गए। मुठभेड़ शनिवार देर रात को शुरू हुई और रविवार सुबह जाकर खत्म हुई। एनकाउंटर में एक पुलिसकर्मी मंजूर अहमद शहीद हो गए, जबकि सेना के दो जवान तथा एक सीआरपीएफ कॉन्सटेबल घायल भी हुए हैं।