केजरीवाल बोले- जब सभी राजनीतिक दल बैलेट पेपर से चुनाव चाहती है, तो चुनाव आयोग का EVM पर जोर क्यों?

0

ईवीएम में कथित गड़बड़ी का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है। राज्यसभा में ईवीएम में कथित गड़बड़ी के मुद्दे के लेकर बुधवार(5 मार्च) को जमकर हंगामा हुआ। विपक्ष ने आरोप लगाया कि ईवीएम में गड़बड़ी करके राज्य उत्तर प्रदेश के चुनावों में बीजेपी ने चोरी की है।

फाइल फोटो।

जारी विवाद के बीच दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी एक बार फिर EVM पर सवाल उठाते हुए बुधवार(5 मार्च) को ट्वीट कर कहा कि सभी राजनीतिक दल (भाजपा को छोड़कर) और भारत की जनता बैलेट पेपर से चुनाव चाहती है। तो चुनाव आयोग ईवीएम पर क्यों जोर रहा है?

दरअसल, केजरीवाल का यह ट्वीट हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह के उस बयान के बाद आया जिसमें सिंह ने EVM से छेड़छाड़ की आशंका जाहिर करते हुए राज्य में बैलेट पेपर से चुनाव कराने की मांग की। बुधवार को सिंह ने कहा कि ऐसा लगता है कि EVM मशीन से छेड़छाड़ की जा सकती है। मैं नहीं चाहता कि हिमाचल प्रदेश चुनाव में इनका इस्तेमाल हो। इसकी जगह बैलेट पेपर का इस्तेमाल होना चाहिए।

बता दें कि बुधवार को राज्यसभा में बसपा प्रमुख मायावती ने चर्चा की मांग करते हुए ईवीएम से छेड़छाड़ का मुद्दा उठाया, जिसके बाद उनका कांग्रेस और समाजवादी पार्टी ने समर्थन किया। यूपी की पूर्व सीएम मायावती ने बीजेपी पर बेईमान होने का आरोप भी लगाया। उन्होंने मध्य प्रदेश में ईवीएम में गड़बड़ी की शिकायतों का मुद्दा भी उठाया।

वहीं, कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद ने कहा कि हिमाचल प्रदेश और चुनावों में ईवीएम की जगह मतपत्र का इस्तेमाल होना चाहिए। जबकि, सपा सांसद नरेश अग्रवाल ने कहा कि ईवीएम की चिप की प्रोग्रामिंग बदली जा सकती है। इस पर डिप्टी स्पीकर ने कहा कि चुनाव आयोग इस मामले पर सफाई दे चुका है।

ईवीएम के मुद्दे पर विपक्षी पार्टियों ने नेताओं ने स्पीकर के आसन के पास आ गए और नारेबाजी करने लगे। उन्होंने ‘ईवीएम की सरकार नहीं चलेगी, नहीं चलेगी’ के नारे लगाने शुरू कर दिए। विपक्ष के आरोपो का जवाब देते हुए केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा कि पंजाब में भी ईवीएम से ही चुनाव हुए हैं। विपक्ष को जनता का सम्मान करना चाहिए।

गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव में बीजेपी की प्रचंड जीत पर सबसे पहले मायावती ने सवाल उठाते हुए ईवीएम में गड़बड़ी का मुद्दा उठाया था और बैलेट पेपर से चुनाव कराने की मांग की थी। जिसके बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी एमसीडी चुनाव को देखते हुए इस मुद्दे को उठाया। हालांकि, चुनाव आयोग ने दोनों के आरोपो को खारिज करते हुए कहा कि ईवीएम में कोई गड़बड़ी नहीं है।

Previous articleI never knew that I was born for music: AR Rahman
Next articleRs 22.6 lakh in scrapped currency notes seized in Gujarat