देश की जनता तीसरे चरण में 117 सीटों के लिए मंगलवार (23 अप्रैल) को अपने मताधिकार का प्रयोग कर रही है।
ये मतदान 14 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेश में हो रहे है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में अहमदाबाद के रानिप में एक मतदान केंद्र पर वोट डाला जो गुजरात के गांधीनगर संसदीय क्षेत्र का एक हिस्सा है। लोकसभा चुनाव 7 चरणों में हो रहे हैं। नतीजें 23 मई को घोषित होंगे।
इस बीच गोवा से हैरान करने वाली खबर आ रही है। गोवा की 2 लोकसभा सीटों और 3 विधानसभा उपचुनाव सीटों पर मतदान जारी है। आम आदमी पार्टी (आप) ने गोवा में मॉक पोलिंग के दौरान ईवीएम में गड़बड़ी का आरोप लगाते हुए कहा है कि मॉक पोल के दौरान पता चला कि वोट बीजेपी को ट्रांसफर हो रहे हैं। गोवा में आम आदमी पार्टी के संयोजक इल्विस गोम्स ने मंगलवार को ट्वीट कर इसे शर्म का चुनाव कहते हुए आरोप लगाया कि मॉक पोलिंग के दौरान सबसे ज्यादा 17 वोट बीजेपी को, कांग्रेस को 9 और आम आदमी पार्टी को 8 वोट मिले हैं।
दरअसल, आरोप है कि लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण के लिए मतदान शुरू होने से ठीक पहले मॉक पोलिंग के दौरान गोवा में एक ईवीएम में 9 वोटों के कोटे से बीजेपी को 17 वोट प्राप्त हो गए। उन्होंने लिखा है, शर्म का चुनाव? गोवा में 34 एसी में बूथ नंबर 31 पर 6 उम्मीदवारों में से प्रत्येक के लिए 9 वोटों के साथ मॉक पोल किया गया। कुल गिनती में बीजेपी को 17, कांग्रेस को 9, आप को 8 और IND को 1 मिलता है। उन्होंने चुनाव आयोग के दावों को खोखला बताया है।
Election of shame ? Mock poll with 9 votes for each of 6 candidates in booth no 31 in 34 AC in Goa. Total count BJP gets 17, Cong 9 , Aap 8. Ind 1 . Robbery. @SpokespersonECI , @CEO_Goa claims are hollow . @AamAadmiParty pl take up
— Elvis Gomes (@ielvisgomes) April 23, 2019
इसके बाद गोवा के मुख्य चुनाव अधिकारी ने घोषणा की कि चुनाव आयोग ने मशीन को बदल दिया है। गोवा के सीईओ द्वारा किए गए ट्वीट में लिखा गया है, “ईओएम के संपूर्ण सेट को एसीओ साउथ गोवा की रिपोर्ट के अनुसार एसी 34, पीएस नंबर 31 के लिए बदल दिया गया है।”
Entire set of EVM has been replaced for AC 34, PS No 31 as per report from DEO South Goa. https://t.co/MNIwGUdAcU
— CEO Goa Election (@CEO_Goa) April 23, 2019
इस मामले पर दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर ईवीएम पर गंभीर सवाल खड़ा करते हुए कहा है कि गोवा में ‘दोषपूर्ण’ ईवीएम भी अन्य वोटों को बीजेपी में स्थानांतरित करती है। क्या ये वास्तव में दोषपूर्ण हैं या इस तरह से प्रोग्राम किए गए हैं?
“Faulty” EVM in Goa also transfers others votes to BJP. Are these really faulty or programmed in this fashion? https://t.co/zI9e6IVFUV
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) April 23, 2019
वहीं, तीसरे चरण के मतदान के दौरान यूपी के रामपुर में भी 300 से अधिक ईवीएम में खराबी की शिकायत आई है। यह शिकायत रामपुर से समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी आजम खान के विधायक बेटे अब्दुल्ला आजम ने की है। इसके बाद सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भी ईवीएम की खराबी पर गंभीर सवाल उठाए हैं।
ट्विटर पर अखिलेश यादव ने लिखा, ‘पूरे भारत में ईवीएम में खराबी या बीजेपी के लिए मतदान। डीएम का कहना है कि ईवीएम के संचालन के लिए मतदान अधिकारी अप्रशिक्षित हैं। 350 से अधिक ईवीएम को बदला जा चुका है। यह आपराधिक लापरवाही है। क्या हमें डीएम पर विश्वास करना चाहिए, या कुछ और अधिक भयावह है?’
EVMs across India malfunctioning or voting for the BJP. DMs say poll officials untrained to operate EVMs. 350+ being replaced. This is criminal negligence for a polling exercise that costs 50,000 crs.
Should we believe DMs @ECISVEEP, or is something far more sinister afoot? pic.twitter.com/eGsGUUBWai
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) April 23, 2019
बता दें कि उत्तर प्रदेश में तीसरे चरण के लिए 10 लोकसभा सीटों पर मतदान हो रहा है। सुबह से ही बूथों पर मतदाताओं की कतारें लग गई। मतदान सुबह सात बजे से शुरू हो गया है जो शाम छह बजे तक चलेगा। मुरादाबाद, रामपुर, संभल, फीरोजाबाद, मैनपुरी, एटा, बदायूं, आंवला, बरेली और पीलीभीत में वोट डाले जा रहे हैं। 10 सीटों पर 1.78 करोड़ मतदाता 120 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे। इसमें 14 महिला प्रत्याशी भी शामिल हैं।
वहीं, उत्तरी गोवा और दक्षिण गोवा लोकसभा सीटों पर 12 प्रत्याशी और मापुसा, शिरोडा और मांदरेम विधानसभा सीटों के लिए हो रहे उपचुनाव में 16 उम्मीदवार मैदान में हैं। आम चुनाव के प्रमुख दावेदारों में चार बार सांसद रह चुके बीजेपी सांसद और राज्य केंद्रीय मंत्री आयुष श्रीपद नाईक और राज्य कांग्रेस के अध्यक्ष गिरीश चोडनकर के बीच उत्तरी गोवा सीट के लिए मुकाबला है। वहीं, दक्षिण गोवा सीट पर मौजूदा बीजेपी सांसद नरेंद्र सवाइकर और पूर्व मुख्यमंत्री व कांग्रेस प्रत्याशी फ्रांसिस्को सरदिन्हा के बीच मुकाबला है।
वहीं, उपचुनावों में, पूर्व उपमुख्यमंत्री दिवंगत फ्रांसिस डिसूजा के निधन के बाद खाली हुई मापुसा सीट के लिए उनके बेटे व कांग्रेस के उम्मीदवार जोशुआ डिसूजा का कांग्रेस के ही सुधीर कंडोलकर के साथ मुकाबला है। मांदरेम में, बीजेपी के दयानंद सोप्ते का मुकाबला कांग्रेस के बाबी बागकर और निर्दलीय प्रत्याशी जीत अरोलकर से है, जबकि शिरोदा विधानसभा उपचुनाव सीट पर बीजेपी के सुभाष शिरोडकर, महाराष्ट्रवादी गोमंतक पार्टी के दीपक धावालीकर और कांग्रेस के महादेव नाईक के बीच त्रिकोणीय मुकाबला है। (इनपुट- आईएएनएस के साथ)