कांग्रेस ने आगामी लोकसभा चुनावों के लिए 12 और उम्मीदवारों की एक नई सूची शुक्रवार (29 मार्च) को जारी की। कांग्रेस द्वारा जारी नई सूची में पार्टी ने बिहार के लिए चार, ओडिशा के लिए सात और उत्तर प्रदेश के लिए एक उम्मीदवार के नाम की घोषणा की है। इस सूची में सबसे बड़ा नाम ईटी नाऊ की एग्जीक्यूटिव एडिटर सुप्रिया श्रीनते का है जिन्हें पार्टी ने तनुश्री त्रिपाठी की जगह महराजगंज से चुनावी मैदान में उतारा है। बता दें कि सुप्रिया महराजगंज के पूर्व कांग्रेस सांसद स्वर्गीय हर्षवर्धन सिंह की बेटी हैं।
पार्टी की ओर से जारी सूची के मुताबिक, बिहार में चार और ओडिशा में सात सीटों पर उम्मीदवार की घोषणा के साथ ही उत्तर प्रदेश की महाराजगंज सीट पर उम्मीदवार बदल दिया गया है। इससे पहले कांग्रेस ने गुरुवार को महराजगंज से तनुश्री त्रिपाठी का नाम घोषित किया था जो बाहुबली अमरमणि त्रिपाठी की पुत्री हैं। लेकिन बवाल बढ़ता देख अब तनुश्री की जगह अब पत्रकार सुप्रिया श्रीनते को उम्मीदवार बनाया गया है।
Congress Central Election Committee announces the next list of candidates for the ensuing elections to the Lok Sabha. pic.twitter.com/GJtsbbxUOj
— Congress (@INCIndia) March 29, 2019
पार्टी ने ओडिशा विधानसभा चुनाव के लिए भी 20 उम्मीदवार घोषित किए हैं। लोकसभा चुनाव के लिए पार्टी ने यह 14वीं सूची जारी की है। सुप्रिया ने ट्वीट कर महाराजगंज से टिकट देने के लिए कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी, पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा को धन्यवाद दिया है। उन्होंने कहा कि मेरे दिवंगत पिता की विरासत को जीवित रखना एक सम्मान की बात होगी। मैं सार्थक योगदान देने के लिए तत्पर हूं।
I will be taking an active plunge in politics, am grateful to @INCIndia @RahulGandhi @priyankagandhi @JM_Scindia for trusting me with Maharajganj. It will be an honour to keep my late father’s legacy alive. I look forward to making a meaningful contribution
— Supriya Shrinate (@SupriyaShrinate) March 29, 2019
सुप्रिया को कांग्रेस उम्मीदवार बनाए जाने पर सोशल मीडिया पर तमाम पत्रकारों ने उन्हें ट्वीट कर बधाई दी है।
Another journalist takes the plunge in to active politics. ET Now’s Prime Time Anchor @SupriyaShrinate joins Congress to contest election from Maharajganj. Good Luck Supriya ?
— Manak Gupta (@manakgupta) March 29, 2019
All the best @SupriyaShrinate for your new innings!
— Kritika Saxena (@kritika_saxena1) March 29, 2019
All the best @SupriyaShrinate ?? https://t.co/nubGFfbuWm
— Supriya Bhardwaj (@Supriya23bh) March 29, 2019
The best wishes to you supriya
— barkha dutt (@BDUTT) March 29, 2019
So my former colleague @SupriyaShrinate joins election fray. To contest from Maharajganj Lok Sabha constituency for the Congress. Best wishes! pic.twitter.com/zvKHoQP1MZ
— Aditya Raj Kaul (@AdityaRajKaul) March 29, 2019
All the best @SupriyaShrinate . @ETNOWlive 's loss is @INCIndia 's gain. Know you'll ace this as superbly as you helmed TV news. https://t.co/cuQVVciqEk
— Sagarika Ghose (@sagarikaghose) March 29, 2019
#BreakingNews
ET Now Executive Editor @SupriyaShrinate steps down to contest LS elections from Maharajganj (UP) from @INCIndia ticket pic.twitter.com/lADcFRa8mz— Kanchan Srivastava (@Ms_Aflatoon) March 29, 2019
कांग्रेस द्वारा घोषित किए गए अन्य प्रमुख नामों में पूर्व लोकसभा अध्यक्ष मीरा कुमार का है जिन्हें बिहार के सासाराम से टिकट दिया गया है। वहीं, बिहार में सुपौल से रंजीत रंजन, समस्तीपुर से अशोक कुमार और मुंगेर से नीलम देवी को टिकट दिया गया है। ओडिशा में पुरी लोकसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा के खिलाफ सत्य प्रकाश नायक को टिकट दिया गया है।
उर्मिला मातोंडकर मुंबई नॉर्थ से चुनाव लड़ेंगी
वहीं, जानीमानी अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर को कांग्रेस ने मुंबई-उत्तर लोकसभा सीट से अपना उम्मीदवार घोषित किया है। पार्टी महासचिव मुकुल वासनिक की ओर जारी एक बयान के मुताबिक, कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति ने उर्मिला की उम्मीदवारी को स्वीकृति प्रदान की। उर्मिला गत बुधवार को कांग्रेस में शामिल हुईं थी।
Congress Central Election Committee announces the candidate for the Mumbai North Constituency for the ensuing elections to the Lok Sabha pic.twitter.com/SGM7LD9AGT
— Congress (@INCIndia) March 29, 2019
उन्होंने पार्टी के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला, कांग्रेस की मुंबई इकाई के अध्यक्ष मिलिंद देवड़ा और पूर्व अध्यक्ष संजय निरुपम की मौजूदगी में पार्टी की सदस्यता ग्रहण की थी। इससे पहले उन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी से मुलाकात भी की थी। गौरतलब है कि उर्मिला 1990 के दशक में हिंदी सिनेमा की शीर्ष अभिनेत्रियों में गिनी जाती हैं। उन्होंने ‘रंगीला, ‘सत्या, ‘खूबसूरत’, ‘जुदाई’, ‘जंगल’ और अन्य कामयाब फिल्मों में काम किया।