बॉलीवुड की इस मशहूर अभिनेत्री ने उत्तर प्रदेश के दो गांव को लिया गोद, जानिए क्या है मकसद?

0

पूर्व मिस इंडिया इंटरनेशनल व बॉलीवुड अभिनेत्री ईशा गुप्ता उन अभिनेत्रियों में से हैं जो फिल्मों में शानदार एक्टिंग के साथ-साथ सामाजिक कामों से भी जुड़ी रहती हैं। ख़बरों के मुताबिक, ईशा गुप्ता ने शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले के दो गांव को गोद लिया है।

फाइल फोटो- बॉलीवुड एक्ट्रेस ईशा गुप्ता

मिड डे.कॉम की रिपोर्ट के मुताबिक अभिनेत्री ईशा गुप्ता ने कहा कि, ‘इसमें लॉजिस्टिकल दिक्कतें होंगी, लेकिन मैं खुद इसे देखूंगी, सभी को शिक्षा का अधिकार है। ऐसे छोटे शहरों में कई बच्चे हैं जो पढ़कर अच्छा करियर बनाना चाहते हैं लेकिन उनके पास स्कूल नहीं है। अगर मैं उनकी मदद कर सकती हूं, तो मुझे खुशी होगी।’

ईसा ने बताया कि वो इन दो गांव में तीन स्कूलों पर काम कर रहे हैं। ‘इन तीन गांव में दो स्कूल हैं, जिन पर हम काम कर रहे हैं। या तो ये स्कूल आवासीय जगहों से काफी दूर हैं, या इनमें जरूरी चीजों का अभाव है। दोनों ही मामलों में स्कूलों को अपग्रेडशन के जरूरत है।’

ईशा से जुड़े एक सूत्र ने मिडडे को बताया है कि, ‘ईशा स्कूलों में टीचरों के नियुक्ति के लिए फंड मुहैया कराएंगी। वहीं एनजीओ योग्य उम्मीदवारों को शॉर्टलिस्ट कर उनकी नियुक्ति करेगा। दोनों स्कूलों में टॉयलेट और लोकल लाइब्रेरी के लिए भी पैसे इक्टठा करेंगे।’

रिपोर्ट के मुताबिक, ईशा गुप्ता ने खुद इन गांव का दौरा नहीं किया है, लेकिन उनके टीम इस मामले में उनकी मदद कर रही है। पर जल्द ही वो वहां का एक टूर प्लान कर रही हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, ईशा दिल्ली बेस्ड एनजीओ ‘पहल’ की सहायता से इस कार्य को अंजाम देने जा रही हैं।

गौरतलब है कि, हाल ही में देश में गरीब फुटबॉलर्स को ट्रेनिंग देने के लिए उन्होंने एक एकैडमी खोलने की भी घोषणा की थी। फ़िल्मों की बात करें तो, ईशा पिछली बार मिलन लुथरिया की फ़िल्म बादशाहो में अजय देवगन, इमरान हाशमी और इलियाना डिक्रूज के साथ नजर आई थी। बता दें कि, अभिनेत्री ईशा गुप्ता वर्ष 2007 में मिस इंडिया इंटरनेशनल का ख़िताब अपने नाम कर चुकी हैं।

Previous articlePM मोदी ने ‘फेक न्यूज’ चलाने पर पत्रकारों की मान्यता रद्द करने वाली स्मृति ईरानी के विवादित फैसले को वापस लेने का दिया आदेश
Next articleपत्नी की सहमति के बिना शारीरिक संबंध बनाना रेप नहीं: हाईकोर्ट