प्रवर्तन निदेशालय ने प्रफुल्ल पटेल को भेजा समन, बोले- ‘एजेंसी के साथ सहयोग करूंगा’

0

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने यूपीए शासनकाल में सरकारी विमानन कंपनी एयर-इंडिया में हुए करोड़ों रुपये के कथित घोटाले से जुड़े धन शोधन मामले की जांच के सिलसिले में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के वरिष्ठ नेता और पूर्व नागर विमानन मंत्री प्रफुल्ल पटेल को अगले सप्ताह एजेंसी के समक्ष उपस्थित होने का समन भेजा है।

PTI File Photo

अधिकारियों ने शनिवार को बताया कि राज्यसभा सदस्य पटेल से छह जून को जांच अधिकारियों के समक्ष उपस्थित होने को कहा गया है। मनमोहन सिंह के नेतृत्व वाली यूपीए सरकार में हुए करोड़ों रुपये के कथित विमानन घोटाले के सिलसिले में किसी बड़े नेता के खिलाफ यह पहली कार्रवाई है।

आधिकारिक सूत्रों का कहना है कि विमानन लॉबिस्ट दीपक तलवार की गिरफ्तारी के बाद हुए कुछ खुलासों और एजेंसी द्वारा जुटाए गए सबूतों के मद्देनजर पटेल से सवाल-जवाब किया जाना है। एजेंसी ने हाल ही में दीपक तलवार को नामजद करते हुए आरोपपत्र दाखिल किया है। उसमें कहा गया है कि तलवार लगातार पटेल के संपर्क में था।

प्रफुल्ल पटेल ने शनिवार को कहा कि उन्हें प्रवर्तन निदेशालय के साथ सहयोग करके खुशी होगी ताकि एजेंसी विमानन इंडस्ट्री की ‘‘जटिलताओं’’ को समझ सके। पटेल ने फोन पर समाचार एजेंसी पीटीआई-भाषा से कहा, ‘‘मुझे ईडी के साथ सहयोग करके खुशी होगी, ताकि वे लोग विमानन इंडस्ट्री की जटिलताओं को समझ सकें।’’

 

Previous articleमोदी के नए मंत्रिमंडल में शामिल मंत्री प्रताप चंद्र सारंगी के खिलाफ दर्ज हैं दंगा, धमकी, वसूली जैसे कई गंभीर मामले
Next articleSri Lanka, Afghanistan lose their opening World Cup encounters to New Zealand and Australia