जम्मू-कश्मीर में जैश का आतंकी नूर मोहम्मद ढेर, आत्मघाती हमले की साजिश नाकाम

0

जम्मू-कश्मीर के अवंतिपोरा में मंगलवार की सुबह सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई। भारतीय सेना ने पाक के कब्जे वाले कश्मीर (PoK) में लाइन ऑफ कंट्रोल पार कर पाक सेना के 3 सैनिकों को मार गिराया। कार्रवाई में पाक का एक सैनिक घायल भी हो गया।

Photo Courtesy: AFP

पुलवामा में हुए एनकाउंटर में सेना और सुरक्षाबलों ने जैश-ए-मोहम्मद के टॉप कमांडर नूर मोहम्मद तंत्री को मार गिराया है। नूर मोहम्मद घाटी का मोस्ट वांटेंड आतंकी था और उसके साथ एक और आतंकी को मारा गया है। दिल्ली धमाके का आरोपी नूर पैरोल पर रिहा होने के बाद से फरार था।

वह जुलाई 2015 मे पैरोल पर छूटा था और उसके बाद से लगातार अपना पैरोल बढ़वा रहा था। लेकिन इसी साल 14 जुलाई को वह अचानक घर से लापता हो, दोबारा जैश ए मोहम्मद के साथ जा मिला। उस पर 10 लाख रुपये का इनाम था।

सेना के अधिकारियों ने बताया, ‘‘जैश-ए-मोहम्मद के डिवीजनल कमांडर नूर मोहम्मद तंत्री उर्फ नूर तराली पुलवामा के साम्बूरा इलाके में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में मारा गया।’’ उन्होंने बताया कि आतंकवादी का शव और हथियार बरामद कर लिये गये हैं।
अधिकारियों ने बताया कि अभियान अभी जारी है।

Previous articleकेंद्रीय मंत्री ने धर्मनिरपेक्ष-बुद्धिजीवियों का उड़ाया उपहास, कहा- ‘हम यहां संविधान बदलने आए हैं’, सिद्धरमैया ने बोला हमला
Next articleमेरठ: डॉक्टरों की पार्टी में ऐंबुलेंस से लाई गईं शराब की पेटियां, मनोरंजन के लिए बुलाई गई थी रशियन बैले डांसर