इमरान हाशमी के बेटे ने कैंसर से जंग जीती, अभिनेता ने शेयर की दिल को छू लेने वाली तस्वीरें

0

बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता इमरान हाशमी ने सोमवार(14 जनवरी) को खुलासा किया कि उनके बेटे अयान को कैंसर मुक्त घोषित कर दिया गया है। अयान को 2014 में तीन साल की उम्र में ही किडनी के दुर्लभ कैंसर से पीड़ित पाया गया था।

इमरान हाशमी

इमरान हाशमी ने सोमवार को बेटे अयान के साथ कुछ तस्वीरें शेयर करते हुए ट्वीट किया, “पांच साल बाद अयान को कैंसर मुक्त घोषित कर दिया गया है। यह एक लंबा सफर था। प्रार्थनाओं और कामना के लिये आप सभी का शुक्रिया।” इमरान ने आगे लिखा, “कैंसर से जूझ रहे सभी लोगों को प्यार और दुआएं, आशा और भरोसा बरकरार रहना चाहिये। आप यह जंग जीत सकते हैं।”

अभिनेता ने बिलाल सिद्दीकी के साथ ‘द किस ऑफ लाइफ, हाऊ ए सुपरहीरो एंड माई सन डिफीटेड कैंसर’ भी लिखी है। इस किताब में उनके बेटे के कैंसर से संघर्ष के बारे में बताया गया है।

बता दें कि इमरान हाशमी की फिल्म ‘चीट इंडिया’ इन दिनों काफी चर्चा में है। बीते दिनों रिलीज हुआ फिल्म का गाना और ट्रेलर दर्शकों को काफी पसंद आया है। खास बात यह है कि इस फिल्म के जरिए इमरान हाशमी लंबे समय बाद बड़े पर्दे पर वापसी कर रहे हैं। उन्हें इस फिल्म से काफी उम्मीदें हैं यही वजह है कि वह अपनी फिल्म के लिए जमकर प्रचार कर रहे हैं।

 

Previous articleगुजरात में आज से सामान्य श्रेणी के आर्थिक रूप से पिछड़े तबके को नौकरी और शिक्षा में मिलेगा 10 फीसदी आरक्षण
Next articleIn photos: Mira Rajput celebrates first Lohri since Zain Kapoor’s birth, posts photos with Sanah Kapur as husband Shahid Kapoor goes missing