VIDEO: टायर फटने के कारण स्पाइसजेट विमान की जयपुर एयरपोर्ट पर हुई इमरजेंसी लैंडिंग, 189 यात्री थे सवार

0

राजस्थान के जयपुर एयरपोर्ट पर बुधवार सुबह स्पाइसजेट की दुबई-जयपुर एसजी-58 फ्लाइट की इमर्जेंसी लैंडिंग कराई गई है। इस विमान की इमर्जेंसी लैंडिंग एक टायर फटने के कारण हुई है। विमान सुबह 9 बजकर 03 मिनट जयपुर एयरपोर्ट पर उतरा। गनीमत ये रही कि इसमें कोई हताहत नहीं हुआ। हालांकि, विमान में सवार किसी भी यात्री को चोट नहीं आई। विमान में 189 यात्री सवार थे।

जयपुर

जयपुर हवाई अड्डे की कार्यवाहक निदेशक रमा गुप्ता ने समाचार एजेंसी पीटीआई(भाषा) को बताया,‘दुबई एटीसी ने सूचित किया था कि विमान का टायर फटने का संदेह है। जयपुर एटीसी ने विमान के पायलट से हवाई अड्डे के निकट नीची उड़ान भरने को कहा। जब टायर फटे होने की पुष्टि हो गई तो आपातकालीन बंदोबस्त किए गए लेकिन विमान सामान्य ढंग से उतर गया।’

स्पाइसजेट के प्रवक्ता ने कहा कि चालक दल ने तय प्रक्रिया का पालन किया और विमान सुरक्षित ढंग से उतर गया। कुछ यात्रियों ने हवाई अड्डे पर मीडिया से कहा कि विमान की लैंडिंग के समय उन्हें कुछ झटके महसूस हुए लेकिन उतरने से पहले तक उन्हें इसकी कोई जानकारी नहीं थी।

Previous articleवायुसेना के विमान AN-32 के मलबे की सामने आई पहली तस्वीर, दुर्घटनास्थल तक पहुंचने की कोशिशें जारी
Next articleVideo: UP Police orders suspension of cops after TV journalist thrashed, allegedly urinated ‘in mouth’ by GRP personnel