चुनाव आयोग आज कर सकता है मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनावों की तारीखों का ऐलान

0

चुनाव आयोग आज मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनावों की तारीखों की घोषणा कर सकता है। इसके लिए चुनाव आयोग ने दोपहर साढ़े 12 बजे एक प्रेस कांफ्रेंस बुलाई है। जहां तारीखों की घोषणा की जा सकती है।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, तेलंगाना में भी चुनाव के तारीखों की घोषणा की जा सकती हैं। बता दें कि तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चन्द्रशेखर राव ने कुछ दिनों पहले ही समय से पहले विधानसभा भंग कर चुके हैं, जिसके बाद वहां भी विधानसभा के निर्धारित कार्यकाल से पहले ही चुनाव का रास्ता साफ हो गया है।

बता दें कि राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में इसी साल विधानसभा का कार्यकाल पूरा हो रहा है, जिसके मद्देनजर इन राज्यों में चुनाव होना तय है। मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की सरकार है, जबकि मिजोरम में कांग्रेस सत्ता में है।

इन सभी राज्यों में बीजेपी और कांग्रेस में मुख्यतौर पर मुकाबला है। राजनीतिक दल चुनाव की घोषणा से पहले ही राज्य में मतदाताओं को लुभाने के लिए लगातार रैलियां कर रहे हैं। इन चुनावों के नतीजों का 2019 के चुनाव पर भी असर पड़ सकता है।

इसी क्रम में आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राजस्थान के अजमेर में एक रैली को संबोधित करेंगे। वहीं, दूसरी तरफ बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह और कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी आज मध्य प्रदेश में रैली को संबोधित करेंगे।

Previous article'Godman' arrested for allegedly stealing mobile phone in Delhi
Next articleIndia’s own #MeToo movement explodes on social media, now victim journalists share horror stories