असम में BJP उम्मीदवार की गाड़ी से EVM मिलने के मामले में चुनाव आयोग ने चार अधिकारियों को किया निलंबित

0

असम में गुरुवार को विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के मतदान के खत्म होते ही भाजपा उम्मीदवार कृष्णेंदु पॉल की कार से ईवीएम मशीन मिलने के मामले में चुनाव आयोग ने कड़ी कार्रवाई करते हुए अपने चार अधिकारियों को निलंबित कर दिया है। साथ ही इस मामले में एफआईआर लिखने का आदेश दिया गया है। चुनाव आयोग ने जिला निर्वाचन अधिकारी से विस्तृत रिपोर्ट भी तलब की है।

असम

विधानसभा चुनावों के बीच असम में पथरकंडी विधानसभा क्षेत्र में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रत्याशी और मौजूदा विधायक कृष्णेंदु पॉल की गाड़ी में ईवीएम मशीन पाए जाने के बाद बवाल मच गया है। चुनाव आयोग ने इसपर कड़ी कार्यवाही करते हुए संबंधित बूथ पर हुए चुनाव को रद्द कर दिया गया है। इतना ही नहीं आयोग ने चार अधिकारियों को भी निलंबित किया है।

असम के राताबारी में पोलिंग स्टेशन नंबर 179 पर मतदान रद्द कर दिया गया है और दोबारा मतदान करवाया जाएगा। चुनाव आयोग ने इस मामले को लेकर केस दर्ज करवाया है और मामले की जांच के आदेश भी दिए हैं। साथ ही चुनाव आयोग ने जिला निर्वाचन अधिकारी से विस्तृत रिपोर्ट मांगी है।

गौरतलब है कि, असम के पथरकंडी विधानसभा क्षेत्र में सफेद रंग की बोलेरो कार में EVM मिली हैं। यह कार पथरकंडी सीट से भाजपा उम्मीदवार कृष्णेंदु पॉल की है। यह वीडियो पत्रकार अतानु भूयन ने अपने ट्विटर हैंडल से पोस्ट किया जिसके कैप्शन में उन्होंने लिखा पथरकंडी से भाजपा उम्मीदवार कृष्णेंदु पॉल की कार से ईवीएम मिलने के बाद स्थिति तनावपूर्ण है। वीडियो में दिख रहा है कि सफेद रंग की जीप (जिसका नंबर AS 10B 0022 है) के अंदर ईवीएम देखी जा रही है।

Previous articleEmbarrassed Election Commission suspends officials after video of EVM in BJP candidate’s car goes viral
Next articleरॉबर्ट वाड्रा का कोरोना टेस्ट पॉजिटिव, प्रियंका गांधी ने खुद को किया आइसोलेशन; सारे चुनावी कार्यक्रम किए रद्द