दिल्ली विधानसभा चुनाव: चुनाव आयोग ने BJP प्रवक्ता संबित पात्रा को जारी किया नोटिस

0

अपने विवादित बयानों की वजह से अक्सर ख़बरों में बने रहने वाले भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा को चुनाव आयोग ने नोटिस जारी किया। आरोप है कि उन्होंने एक टेलीविजन चैनल पर अपने भाषण से आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन किया है।

संबित पात्रा
फाइल फोटो: संबित पात्रा

समाचार एजेंसी ANI के मुताबिक, चुनाव आयोग ने एक टेलीविजन चैनल पर अपने भाषण से आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करने वाले भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा को नोटिस जारी किया। चुनाव आयोग ने उनसे 6 फरवरी, शाम 5 बजे तक जबाव मांगा है, जिसमें विफल रहने पर चुनाव आयोग आगे फैसला लेगा।

गौरतलब है कि, दिल्ली विधानसभा चुनाव जैसे-जैसे नजदीक आ रहे हैं, राजनीतिक बयानबाजी भी तेज होती जा रही है। सभी राजनीतिक पार्टियां अपने-अपने तरीकों से जनता को लुभाने की कोशिश कर रही हैं। वहीं, दूसरी ओर भाजपा के नेता आए दिन चुनावी सभाओं में शर्मनाक और समाज को बांटने वाला बयान दे रहे हैं।

बता दें कि, दिल्ली की 70 विधानसभा सीटों पर आठ फरवरी को मतदान होगा और 11 फरवरी को मतगणना होनी है। दिल्ली में मुख्य मुकाबला आम आदमी पार्टी (आप) और केंद्र में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के बीच है। हालांकि, कांग्रेस की स्थिति भी पिछले चुनाव के मुकाबले मज़बूत लग रही है।

Previous articleAPPSC Group 2 Main Exam Results 2018: Andhra Pradesh Public Service Commission (APPSC) declares APPSC Group 2 Main Exam Results 2018 @ psc.ap.gov.in
Next articleFans poke fun at Siddharth Shukla as WWE wrestler John Cena posts Asim Riaz’s photo on his Instagram page after Bohemia’s public praise