UP: बड़ी साजिश नाकाम, चुनाव आयोग ने जब्त किए 100 करोड़ से अधिक रुपये

0

चुनाव आयोग द्वारा नियुक्त खुफिया एवं आयकर विभाग के अधिकारियों ने राज्यों में सौ करोड़ रूपये से अधिक की नकदी जब्त कि है। उत्तर प्रदेश में जैसे-जैसे मतदान आगे के चरणों की ओर बढ़ रहा है, वैसे-वैसे यूपी में चुनाव को देखते हुए आचार संहिता के मद्देनजर चलाए गए विशेष अभियान में करोड़ों रुपए बरामद किए गए हैं। फ्लाइंग स्क्वैड, पुलिस टीम एवं आयकर विभाग द्वारा चलाए गए चेकिंग अभियान में अब तक कुल 109 करोड़ 79 लाख रुपये जब्त किए जा चुके हैं।

फाइल फोटो

एबीपी न्यूज़ के मुताबिक, मुख्य निर्वाचन अधिकारी टी. वेंकटेश ने बताया कि आचार संहिता अनुपालन के तहत अब तक 828 मामलों में एफआईआर दर्ज कराई गई है। ये कार्रवाई सरकारी एवं निजी संपत्ति से 23 लाख 11 हजार 214 रुपयों से वॉल राइटिंग, पोस्टर, बैनर को बनवाने के मामलों में की गई है। अभी तक इस अभियान में छापा मार कर 52 करोड़ 50 लाख रुपए मूल्य की लगभग 18 लाख 72 हजार बल्क लीटर देशी-विदेशी शराब एवं बियर जब्त की गई है। आबकारी विभाग द्वारा आज 25 हजार 844 देशी ,15 सौ 64 विदेशी बल्क लीटर शराब एवं 64 लीटर बियर तथा पुलिस विभाग द्वारा 2 हजार 957 बल्क लीटर देसी जब्त की गई है।

साथ ही उन्होंने बताया कि, प्रदेश में कानून व्यवस्था को बनाए रखने के लिए अब तक कुल 8 लाख 64 हजार लाइसेंसी हथियार भी जमा कराए गए। जिसमें 723 हथियार जब्त करते हुए 942 लाइसेंस निरस्त किए गए। 192 असलहों के कारखानों को सीज किया गया है। अभी यह कार्रवाई जारी है और आंकड़े बढ़ भी सकते हैं।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, टी. वेंकटेश ने बताया कि वाहन पर अवैध रूप से लाल व नीली बत्ती, झंडे एवं लाउडस्पीकर लगाने के विरुद्ध चलाए गए अभियान के तहत 38 हजार 386 प्रकरणों में कार्यवाही करते हुए 1693 लोगों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कराई गई। इसी तरह से बिना अनुमति के भाषण, रैली, पार्टी कार्यालय खोलने एवं मतदाताओं को प्रलोभन देने के 704 मामले दर्ज हुए हैं।

Previous articleWhy doesn’t Swaraj Kaushal follow wife Sushma Swaraj on Twitter? His hilarious reply will make you laugh for sure
Next articleFrom ‘Behenji Sampatti Party’ to ‘Negative Dalit Man’, a look at war of words between Mayawati and PM Modi