बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता जितेंद्र की बेटी और छोटे पर्दे की फेमस प्रोड्यूसर एकता कपूर सेरोगेसी के जरिए एक बच्चे की मां बन गईं हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बताया जा रहा है कि बच्चे का जन्म 27 जनवरी को हुआ है और इसके बाद ही एकता कपूर को सोशल मीडिया पर बधाई देने का सिलसिला शुरू हो चुका है। बता दें कि एकता ने अभी तक शादी नहीं की है और वह सिंगल पेरेंट बनी हैं।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, एकता अब तक बेबी को घर लेकर नहीं लाई हैं, वो अस्पताल में ही है। एकता का बेटा स्वस्थ है और वह जल्दी ही घर आएगा। वहीं कपूर फैमिली उसे घर लाने की और परिवार में बेबी ब्वॉय का स्वागत करने की तैयारियों में जुटी हैं। वहीं, सोशल मीडिया पर एकता कपूर को बॉलीवुड सेलेब्स बधाई देने में लगे गए है।
एकता कपूर के मां बनने पर हंसल मेहता ने अपने ट्विटर एकाउंट पर लिखा, ‘एकता कपूर आपको ढेर सारी बधाईयां।’ फिल्म डायरेक्टर संजय गुप्ता ने लिखा, ‘आज सुबह की सबसे शानदार न्यूज। बहुत-बहुत बधाई एकता। भगवान आपके बच्चे को सेहत और खुशियां बख्खे, ढेर सारी मस्ती।’
रिपोर्ट्स के मुताबिक, एकता कई मौकों पर कह चुकी हैं कि वह शादी नहीं करना चाहती हैं लेकिन जब तुषार के बेटे लक्ष्य का जन्म हुआ था। तभी उन्होंने मां बनने की इच्छा जरूर जाहिर की थी। उन्होंने कहा था कि वह जब जिम्मेदारी उठाने लायक हो जाएंगी तब मां बनना चाहेंगी।
बता दें कि 3 साल पहले एकता के भाई तुषार कपूर के घर भी बेटा हुआ था। तुषार के बेटे का जन्म भी सेरोगेसी के जरिए हुआ था। उन्होंने अपने बेटे का नाम लक्ष्य रखा है। बता दें कि तुषार कपूर के अलावा करण जौहर भी सरोगेसी के जरिए जुड़वां बच्चों के पिता बन चुके हैं।