फिल्म निर्माता और प्रोड्यूसर एकता कपूर ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया है। बिग बॉस की पूर्व प्रतियोगी एली गोनी और करिश्मा तन्ना की तरह ही एकता कपूर ने भी अपने दोस्त व ‘नागिन 3’ फेम अभिनेता पर्ल वी पुरी का बचाव करते हुए कई सनसखीजे खुलासा भी किया है। बता दें कि, मुंबई पुलिस ने बीती रात पर्ल वी पुरी को एक नाबालिग से बलात्कार के आरोप में गिरफ्तार किया हैं।
एकता कपूर ने पर्ल वी पुरी के साथ अपनी एक तस्वीर शेयर की और कहा कि पीड़िता की मां ने उन्हें बताया है कि पर्ल निर्दोष हैं। एकता ने अपने पोस्ट में लिखा, “क्या मैं बच्ची के शोषण करने वाले… या किसी तरह के किसी ऐसे शख्स को सपोर्ट करूंगी? लेकिन बीती रात से अब तक जो मैंने देखा, वह नीचता है। इंसानियत इतनी कैसे गिर सकती है? जो लोग एक-दूसरे से परेशान हैं, वे किसी तीसरे व्यक्ति को अपनी लड़ाई में कैसे घसीट सकते हैं?”
एकता यहीं नहीं रुकीं और उन्होंने पूछा, “कैसे कोई इंसान दूसरे इंसान के साथ ऐसा कर सकता है? पीड़ित बच्ची की मां से फोन पर कई बार बात हुई। जिन्होंने खुले तौर पर कहा कि पर्ल इसमें शामिल नहीं था और उनके पति ही कहानियां गढ़ने की कोशिश कर रहे हैं और साबित करना चाह रहे हैं कि सेट पर काम करने वाली एक मां अपने बच्चे की देखभाल नहीं कर सकती है।”
एकता ने अपने पोस्ट में आगे लिखा, “अगर यही सच है तो कई स्तर पर यह गलत है! इतने महत्वपूर्ण मी टू मूवमेंट का अपने अजेंडा के लिए इस्तेमाल करना, बच्ची को टॉर्चर करना और निर्दोष शख्स को दोषी बताना ओछापन है। मुझे फैसला करने का कोई अधिकार नहीं, कोर्ट तय करेगी कि कौन सही है और कौन गलत। मेरी राय सिर्फ बच्ची की मां के आधार पर है जिन्होंने मुझसे कल रात कहा कि पर्ल निर्दोष है।
एकता ने लिखा, “यह बहुत दुखद है अगर लोग यह साबित करने के लिए तरह-तरह के हथकंडे अपना रहे हैं कि सेट पर काम करने वाली माताएं अपने बच्चों की देखभाल करने में असमर्थ हैं।”
एकता के मुताबिक, “मेरे पास बच्ची की मां और मेरे कई वॉइस नोट्स और मेसेज हैं जिनसे पता चलता है कि पर्ल के खिलाफ आरोप झूठे हैं। फिल्म इंडस्ट्री दूसरे बिजनस की तरह ही सुरक्षित और असुरक्षित है। अपने अजेंडा के लिए इसे बुरा कहना सबसे बड़ी नीचता है। अगर पर्ल निर्दोष साबित होता है तो मैं लोगों से अपील करती हूं कि वे देखें कि आज के समय में किस तरह मूवमेंट्स का गलत इस्तेमाल हो रहा है। न्याय की जीत हो!”
View this post on Instagram
पर्ल वी पुरी ने 2013 में अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी। 2013 में टीवी सीरियल ‘दिल की नजर से खूबसूरत’ के साथ उन्होंने डेब्यू किया था। इसके बाद ‘नागार्जुन एक योद्धा’, ‘बेपनाह प्यार’, एकता कपूर के ‘नागिन 3’ और ‘ब्रह्मराक्षस 2’ जैसे कई सीरियल्स में देखा गया। अभिनेता को सबसे ज्यादा पहचान मिली एकता कपूर के नागिन 3 से मिली। इसके अलावा पर्ल कुछ म्यूजिक वीडियोज में भी नजर आ चुके हैं।