देश में कड़े कानून बनने के बावजूद भी मासूम बच्चियों और महिलाएं से रेप व छेड़छाड़ के मामलों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है, आए दिन कोई न कोई वारदात हमें शर्मसार कर देती है। ऐसा ही एक और मामला सामने आया है। राजस्थान के राजकोट में एक अज्ञात व्यक्ति ने शुक्रवार (29 नवंबर) को मां के साथ बगीचे में सो रही एक आठ वर्षीय बच्ची का अपहरण कर उससे बलात्कार किया। पीड़ित बच्ची की मां मजदूरी करती है।
प्रतिकात्मक फोटोघटना के बारे में जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि जिले के थोराला इलाके में एक सार्वजनिक बगीचे में मां-बेटी सो रही थी तभी एक अज्ञात व्यक्ति बच्ची को उठाकर किसी सुनसान स्थान पर ले गया और उसके साथ चाकू की नोक पर दुष्कर्म किया। थोराला पुलिस थाने के अधिकारी ने बताया कि बच्ची की मां ने शनिवार को सुबह एफआईआर दर्ज कराई।
अधिकारी ने बताया कि राजकोट पुलिस आयुक्त ने अपराधी के बारे में जानकारी देने वाले को 50 हजार रुपये ईनाम देने की गोषणा की है। उन्होंने बताया कि आईपीसी की धारा 363 (अपहरण), 376 (बलात्कार), 506 (आपराधिक धमकी) और पॉक्सो अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है। फिलहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही हैं।