मिस्र के तानाशाह राष्ट्रपति जनरल अल-सिसि बुधवार को भारत आएंगे

0

मिस्र के तानाशाह राष्ट्रपति अब्देल फतेह अस-सीसी तीसरे भारत-अफ्रीका फोरम शिखर सम्मेलन (आईएएफएस) में हिस्सा लेने के लिए बुधवार को नई दिल्ली पहुंचेंगे।

मिस्र के राष्ट्रपति के प्रवक्ता अला यूसुफ ने एक विज्ञप्ति में यह जानकारी दी है। उन्होंने कहा कि मिस्र की इच्छा भारत के साथ द्विपक्षीय संबंधों को और मजबूत करने की है।

उन्होंने कहा, “सीसी दोनों देशों के ऐतिहासिक द्विपक्षीय संबंधों का सम्मान करते हैं। दोनों ही देश संबंधों के विकास की इच्छा रखते हैं।”

प्रवक्ता ने कहा, “राष्ट्रपति सीसी अपनी यात्रा की शुरुआत मंगलवार को संयुक्त अरब अमीरात की यात्रा के साथ करेंगे। मिस्र की आईएएफएस में भागीदारी इसकी अफ्रीका और अंतर्राष्ट्रीय स्तर की नेतृत्वकारी भूमिका को रेखांकित करती है। यह मिस्र की भारत और अफ्रीका के साथ संबंधों को मजबूत बनाने की इच्छा को भी रेखांकित करती है।”

सीसी राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ अन्य अधिकारियों और औद्योगिक नेताओं से भी मिलेंगे। वह मिस्र में भारत के निवेश, खासकर नई सुएज नहर परियोजना में निवेश बढ़ाने पर बात करेंगे।

Previous articleKarnataka minister’s security beefed up after threat call
Next articleIndia-Africa Summit begins with record participation