पी चिदंबरम के बेटे कार्ति के ठिकानों पर ED का छापा

0

पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम के बेटे कार्ति चिदंबरम के कई ठिकानों पर प्रवर्तन निदेशालय (ED) के अधिकारियों ने शनिवार(13 जनवरी) तड़के छापेमारी की।

FILE PHOTO

समाचार एजेंसी ANI के मुताबिक, एयरसेल-मैक्सिस डील से जुड़ी कथित अनिमित्ताओं के सिलसिले में अधिकारियों ने कार्ति चिदंबरम के दिल्ली और चेन्नई स्थित जगहों पर छापेमारी कर रहीं है।

न्यूज़ 18 हिंदी की ख़बर के मुताबिक, अधिकारियों ने दिल्ली और चेन्नई स्थित पांच जगहों पर छापेमारी की। इनमें से एक ठिकाना दिल्ली के जंगपुरा में, जबकि चार अन्य चेन्नई में है।

रिपोर्ट के मुताबिक, प्रवर्तन निदेशालय के पांच अधिकारी सुबह साढ़े सात बजे से ही चिदंबरम के घर पर मौजूद हैं। चिदंबरम या उनके बेटे कार्ति चेन्नई स्थित अपने घर पर नहीं है।

Previous articleIf four senior most Supreme Court judges did not sell their souls, then who did? Who is the buyer of that corrupt soul?
Next articlePM’s principal secretary Nripendra Misra reportedly snubbed by CJI Dipak Misra