पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम के बेटे कार्ति चिदंबरम के कई ठिकानों पर प्रवर्तन निदेशालय (ED) के अधिकारियों ने शनिवार(13 जनवरी) तड़के छापेमारी की।
FILE PHOTOसमाचार एजेंसी ANI के मुताबिक, एयरसेल-मैक्सिस डील से जुड़ी कथित अनिमित्ताओं के सिलसिले में अधिकारियों ने कार्ति चिदंबरम के दिल्ली और चेन्नई स्थित जगहों पर छापेमारी कर रहीं है।
#UPDATE: Enforcement Directorate is raiding Karti Chidambaram's premises in Delhi and Chennai over Aircel Maxis case.
— ANI (@ANI) January 13, 2018
न्यूज़ 18 हिंदी की ख़बर के मुताबिक, अधिकारियों ने दिल्ली और चेन्नई स्थित पांच जगहों पर छापेमारी की। इनमें से एक ठिकाना दिल्ली के जंगपुरा में, जबकि चार अन्य चेन्नई में है।
रिपोर्ट के मुताबिक, प्रवर्तन निदेशालय के पांच अधिकारी सुबह साढ़े सात बजे से ही चिदंबरम के घर पर मौजूद हैं। चिदंबरम या उनके बेटे कार्ति चेन्नई स्थित अपने घर पर नहीं है।