केंद्र सरकार की एजेंसी प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने गुरुवार को चामराजपेट से कांग्रेस विधायक बीजेड जमीर अहमद खान के स्वामित्व वाली संपत्तियों पर छापे मारे। ED ने आई-मॉनेटरी अडवाइजरी इन्वेस्टमेंट घोटाले के सिलसिले में कर्नाटक के पूर्व मंत्री और कांग्रेस नेता रोशन बेग के आवास पर भी छापेमारी की।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, ईडी द्वारा छापेमारी की जा रही परिसरों में शिवाजीनगर सीमा में छावनी रेलवे स्टेशन के पास कांग्रेस विधायक का नवनिर्मित बंगला, कब्बन पार्क सीमा में यूबी सिटी में एक फ्लैट और कलासिपल्या और चामराजपेट में नेशनल ट्रैवल्स कार्यालयों के व्यावसायिक प्रतिष्ठान शामिल हैं।
Enforcement Directorate (ED) raids former #Karnataka minister R Roshan Baig’s house in #Bengaluru. He is an accused in the IMA scam. Recently, Karnataka HC ordered seizure of his immovable assets. @IndianExpress pic.twitter.com/xalqiA4lt3
— Darshan Devaiah B P (@DarshanDevaiahB) August 5, 2021
Bengaluru: Enforcement Directorate (ED) conducts raid at the residence of former Karnataka Minister & Congress leader Roshan Baig, in connection with I-Monetary Advisory investment scam
Visuals from the spot. pic.twitter.com/uxJjaK1f01
— ANI (@ANI) August 5, 2021
बता दें कि, इससे पहले ईडी ने कर्नाटक प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष डीके शिवकुमार के स्वामित्व वाली संपत्तियों पर भी छापा मारा था।