कर्नाटक: कांग्रेस विधायक जमीर अहमद खान और पूर्व मंत्री रोशन बेग के ठिकानों पर ED की छापेमारी

0

केंद्र सरकार की एजेंसी प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने गुरुवार को चामराजपेट से कांग्रेस विधायक बीजेड जमीर अहमद खान के स्वामित्व वाली संपत्तियों पर छापे मारे। ED ने आई-मॉनेटरी अडवाइजरी इन्वेस्टमेंट घोटाले के सिलसिले में कर्नाटक के पूर्व मंत्री और कांग्रेस नेता रोशन बेग के आवास पर भी छापेमारी की।

कर्नाटक

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, ईडी द्वारा छापेमारी की जा रही परिसरों में शिवाजीनगर सीमा में छावनी रेलवे स्टेशन के पास कांग्रेस विधायक का नवनिर्मित बंगला, कब्बन पार्क सीमा में यूबी सिटी में एक फ्लैट और कलासिपल्या और चामराजपेट में नेशनल ट्रैवल्स कार्यालयों के व्यावसायिक प्रतिष्ठान शामिल हैं।

बता दें कि, इससे पहले ईडी ने कर्नाटक प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष डीके शिवकुमार के स्वामित्व वाली संपत्तियों पर भी छापा मारा था।

Previous articleJSPL’s steel sales rise 21% (M-o-M) in July
Next article“विरोध करने के अलावा कोई और विकल्प नहीं था”: अनुच्छेद 370 हटने के 2 साल पूरे होने पर बोलीं महबूबा मुफ्ती