प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की टीम ने शनिवार (8 दिसंबर) की सुबह दिल्ली के कांग्रेस नेता जगदीश शर्मा के आवास पर छापा मारा है। इसके साथ ही ईडी अधिकारी कांग्रेस नेता को पूछताछ के लिए अपने साथ ले गए।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, इस छापेमारी के बाद उनके आवास से कुछ कागजात को भी जब्त किए गए है। छापे की जानकारी कांग्रेस नेता जगदीश शर्मा ने खुद दी और कहा कि प्रवर्तन निदेशालय उन्हें पूछताछ के लिए अपने दफ्तर ले जा रही है। रिपोर्ट के मुताबिक, जगदीश शर्मा रॉबर्ट वाड्रा के करीबी माने जाते हैं और जानकार इस छापे को उसी से जोड़कर देख रहे हैं।
Delhi: Enforcement Directorate has conducted a raid at the residence of Congress' Jagdish Sharma. He has been taken to the ED office for questioning. pic.twitter.com/hBHkMaRNq1
— ANI (@ANI) December 8, 2018
Jagdish Sharma, Congress: I am being taken (by Enforcement Directorate) for questioning. #Delhi pic.twitter.com/nIZrSW5PqC
— ANI (@ANI) December 8, 2018
बता दें कि शुक्रवार को ईडी की टीम ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के बहनोई रॉबर्ट वाड्रा के 3 करीबियों के ठिकाने पर छापेमारी की थी। रिपोर्ट के मुताबिक, छापे राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र और बेंगलुरू में तीन जगहों पर मारे गए। रॉबर्ट वाड्रा के दफ्तर में भी छापेमारी की गई थी। छापेमारी पर रॉबर्ट वाड्रा के वकील ने कहा था कि सरकार को 4.5 साल में वाड्रा के खिलाफ कुछ नहीं मिला इस लिए वह उनके करीबियों को डराने की कोशिश कर रही है।