दिल्ली: कांग्रेस नेता जगदीश शर्मा के घर पर ED का छापा, पूछताछ के लिए ले गई साथ

0

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की टीम ने शनिवार (8 दिसंबर) की सुबह दिल्ली के कांग्रेस नेता जगदीश शर्मा के आवास पर छापा मारा है। इसके साथ ही ईडी अधिकारी कांग्रेस नेता को पूछताछ के लिए अपने साथ ले गए।

फोटो: ANI

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, इस छापेमारी के बाद उनके आवास से कुछ कागजात को भी जब्त किए गए है। छापे की जानकारी कांग्रेस नेता जगदीश शर्मा ने खुद दी और कहा कि प्रवर्तन निदेशालय उन्हें पूछताछ के लिए अपने दफ्तर ले जा रही है। रिपोर्ट के मुताबिक, जगदीश शर्मा रॉबर्ट वाड्रा के करीबी माने जाते हैं और जानकार इस छापे को उसी से जोड़कर देख रहे हैं।

बता दें कि शुक्रवार को ईडी की टीम ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के बहनोई रॉबर्ट वाड्रा के 3 करीबियों के ठिकाने पर छापेमारी की थी। रिपोर्ट के मुताबिक, छापे राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र और बेंगलुरू में तीन जगहों पर मारे गए। रॉबर्ट वाड्रा के दफ्तर में भी छापेमारी की गई थी। छापेमारी पर रॉबर्ट वाड्रा के वकील ने कहा था कि सरकार को 4.5 साल में वाड्रा के खिलाफ कुछ नहीं मिला इस लिए वह उनके करीबियों को डराने की कोशिश कर रही है।

Previous articleRepublic TV’s Assam reporter taken into custody for allegedly kidnapping and sexually assaulting female journalist, released under ‘pressure’
Next articleSetback for Sri Sri Ravi Shankar as Madras High Court stays meditation event at heritage site of Tamil Nadu temple