दिल्ली हाई कोर्ट ने शनिवार (23 दिसंबर) को भ्रष्टाचार के दोषियों पर बड़ी कार्रवाई करते हुए दो जजों को संस्पेंड कर दिया है, ये दोनों जज दिल्ली की द्वारका जिला अदालत में कार्यरत हैं। ख़बरों के मुताबिक, दोनों पर केस से जुड़े आरोपी से पैसे लेने का आरोप है।
file photoमीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, द्वारका कोर्ट के एडिशनल डिस्ट्रिक्ट जज जितेंद्र मिश्रा और स्पेशल जज नवीन अरोड़ा पर भ्रष्टचार के आरोप लगे हैं। इनमें से एक जज पर केस से जुड़े आरोपी के पैसे पर विदेश में यात्रा करने का आरोप है, जबकि दूसरे जज पर केस रफा-दफा करने के लिए पैसे मांगने का आरोप है। इसी मामले में कार्रवाई करते हुए दिल्ली हाई कोर्ट ने दोनों जजों को सस्पेंड कर दिया।
#FLASH Delhi High Court suspends two judges from Dwarka District Court in Delhi over charges of corruption.
— ANI (@ANI) December 23, 2017