हरियाणा: BJP को समर्थन देने पर उप-मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने दी सफाई

0

जननायक जनता पार्टी (जेजेपी) के प्रमुख और हरियाणा के उप-मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को समर्थन देने पर सफाई दी है। दुष्यंत ने कहा कि हमने राज्य में स्थाई सरकार देने फैसला किया।

दुष्यंत चौटाला
फाइल फोटो: सोशल मीडिया

समाचार एजेंसी ANI के मुताबिक सोमवार (28 अक्टूबर) को मीडिया से बात करते हुए दुष्यंत चौटाला ने कहा, “हमने न तो BJP के लिए वोट मांगे और न ही कांग्रेस के लिए। जननायक जनता पार्टी (JJP) ने राज्य में स्थिर सरकार बनाने का फैसला लिया। जो लोग ‘वोट किसको, समर्थन किसको’ कह रहे हैं, मैं उनसे पूछना चाहता हूं, क्या हमने उनके लिए वोट मांगे हैं।”

हालांकि, इस दौरान दुष्यंत चौटाला ने इस बात का जिक्र नहीं किया कि उन्होंने चुनाव प्रचार के दौरान जनता से भाजपा के खिलाफ और अपने पक्ष में वोट देने की अपील की थी। बता दें कि, हाल ही में उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था, जिसमें वह पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए दिखाई दिए थे।

भाजपा को समर्थन देने पर कांग्रेस ने दुष्यंत चौटाला पर निशाना साधा था। कांग्रेस नेता और पूर्व सीएम भूपिंदर हुड्डा ने कहा था कि ‘वोट किसको, समर्थक किसको’। वहीं, हरियाणा कांग्रेस अध्यक्ष कुमारी शैलजा ने शनिवार को कहा कि जजपा ने भाजपा को समर्थन देकर मतदाताओं के साथ विश्वासघात किया है।

बता दें कि, मनोहर लाल खट्टर ने रविवार को दूसरी बार हरियाणा के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली। वह राज्य में भाजपा-जजपा गठबंधन सरकार का नेतृत्व करेंगे। वहीं, जनता जननायक पार्टी (जजपा) नेता दुष्यंत चौटाला ने राज्य के उपमुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली। भाजपा हरियाणा में बहुमत हासिल करने से छह सीट पीछे रह गई थी जिसके बाद उसने जजपा के साथ गठबंधन किया। जेजेपी ने 90 सदस्यीय विधानसभा में 10 सीट हासिल की है।

Previous articleISIS सरगना अबु बक्र अल-बगदादी के मारे जाने पर बोले डोनाल्ड ट्रंप- कायर की तरह मरा दुनिया का नंबर-1 आतंकवादी, आखिरी वक्त में खूब रोया, चीखा-चिल्लाया
Next articleShiv Sena borrows line from Sholay to take potshot at BJP