डॉक्टर कफील खान ने परिवार के साथ कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा से की मुलाकात

0

जेल से रिहा होने के कुछ दिन बाद डॉक्टर कफील खान ने परिवार समेत सोमवार (21 सितंबर) को दिल्ली में कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा से मुलाकात की। बता दें कि, डॉ. कफील खान की जेल से रिहाई के बाद कांग्रेस महासचिव ने उनसे बातचीत कर उनका हालचाल लिया था और हर संभव मदद का वादा किया था।

कफील खान

गौरतलब है कि, राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (एनएसए) के तहत हिरासत में लिए गए डॉक्टर कफील खान को इलाहाबाद उच्च न्यायालय के आदेश पर हाल ही में मथुरा जेल से रिहा किया गया था। माना जाता है कि बैठक के दौरान, खान ने हिरासत के दौरान और बाद में कांग्रेस द्वारा की गई सहायता तथा समर्थन के लिए प्रियंका गांधी को धन्यवाद दिया। खान की पत्नी और बच्चे भी प्रियंका गांधी से मिले। बैठक के दौरान उत्तर प्रदेश कांग्रेस के प्रमुख अजय कुमार लल्लू और पार्टी के राज्य अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रमुख शाहनवाज आलम भी उपस्थित थे।

वर्ष 2017 में सरकारी अस्पताल में ऑक्सीजन सिलेंडरों की कथित कमी के कारण कई बच्चों की मृत्यु के बाद खान को गोरखपुर के बीआरडी मेडिकल कॉलेज से निलंबित कर दिया गया था। बाद में एक विभागीय जांच में खान को अधिकतर आरोपों से मुक्त कर दिया गया था, लेकिन संशोधित नागरिकता कानून को लेकर अलीगढ़ में कथित भड़काऊ भाषण ने उन्हें मुसीबत में डाल दिया। उन्हें कड़े एनएसए के तहत हिरासत में लिया गया था, जिसे इलाहाबाद उच्च न्यायालय ने इस महीने की शुरुआत में अवैध करार दिया था।

अपनी रिहाई के बाद, खान अपने परिवार के साथ राजस्थान गए थे। उन्होंने कहा था, “राजस्थान में कांग्रेस की सरकार है। मेरे परिवार ने महसूस किया कि हम वहां सुरक्षित रहेंगे… मैं अपने परिवार के साथ कुछ समय बिताना चाहता था।” बता दें कि, जेल से रिहा होने के बाद, प्रियंका गांधी ने कफील खान और उनके परिवार से फोन पर बात की थी और हरसंभव मदद का वादा किया था। (इंपुट: भाषा के साथ)

Previous article“Adani has been engaged in “suspicious” financial “laundering” & “sanitisation”: Subramanian Swamy launches fresh attack against BJP IT Cell after damning report by Indian Express
Next articleसंसद परिसर में रातभर जारी रहा राज्यसभा के 8 निलंबित सांसदों का धरना, सुबह उप-सभापति हरिवंश की चाय पीने से किया इनकार