दो प्रभावशाली अमेरिकी अखबार ने कहा, डोनाल्ड ट्रंप राष्ट्रपति बनने लायक नही

0

अमेरिका के दो बड़े प्रभावशाली समाचार पत्रों ने अपने अपने संपादकीय में कहा है कि राष्ट्रपति पद के चुनाव में रिपब्लिकन उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप को अमेरिका का अगला राष्ट्रपति नहीं चुना जाना चाहिए क्योंकि वह इस पद के लिए ‘‘अनुपयुक्त’’ हैं और देशों एवं धर्मों के बारे में ‘‘बेहद सख्त राय’’ रखते हैं।

भाषा की खबर के अनुसार,  ‘द वॉशिंगटन पोस्ट’ और ‘द न्यूयार्क टाइम्स’ के संपादकीय बोडरें ने कल मजबूती से यह बात की कि ट्रंप को देश का राष्ट्रपति नहीं चुना जाना चाहिए।
यह संपादकीय ऐसे समय में प्रकाशित हुए है। जब हॉफ्स्ट्रा यूनीवर्सिटी में आज रात पहली ‘‘प्रेसीडेन्शियल डिबेट’’ होनी है।
‘द वाशिंगटन पोस्ट’ ने कहा, ‘‘इस बात पर बहस की आवश्यकता नहीं है कि डोनाल्ड ट्रंप राष्ट्रपति बनने के लिए उपयुक्त नहीं हैं।

इस बीच ‘द न्यूयार्क टाइम्स’ ने अपने संपादकीय में ‘‘डोनाल्ड ट्रंप को राष्ट्रपति क्यों नहीं बनाया जाना चाहिए’’ शीषर्क के तहत अपने तर्क पेश किए।
इससे एक दिन पहले ‘द न्यूयार्क टाइम्स’ ने अमेरिका के अगले राष्ट्रपति के रूप में डेमोक्रेटिक उम्मीदवार हिलेरी क्लिंटन का समर्थन किया था।
राष्ट्रपति पद के लिए चुनाव आठ नवंबर को होने है। ताजा सर्वेक्षण के अनुसार हिलेरी एवं ट्रंप के बीच कड़ा मुकाबला है।

Previous articleAmitabh Bachchan, Sachin Tendulkar feature in new Swachh Bharat videos
Next articleUP ministry expansion: Tainted minister Gayatri Prajapati re-inducted