डॉनल्ड ट्रम्प की जीत पर ट्विटर यूज़र्स ने कहा- इस शर्मिंदगी के लिए अमेरिकी लोगों, आपका शुक्रिया

0

अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव पर भारत समेत सारी दुनिया की नजर थी। आज यानी बुधवार को अमेरिका के 45वें राष्ट्रपति पद का चुनाव जीतकर डॉनल्ड ट्रंप ने एक नया इतिहास रच दिया है। ये रिजल्ट पोलस्टर्स की भविष्यवाणी के ठीक विपरीत में आया।

बहुमत के लिए 538 में से 270 इलेक्टोरल कॉलेज जरूरी थे। ट्रम्प को 279 वोट मिले। ट्रम्प बीते 60 साल में प्रेसिडेंट बनने वाले दूसरे गैर-सियासी शख्स हैं। गौरतलब है की ट्रम्प का ये प्रदर्शन, फ्लोरिडा, आयोवा, जॉर्जिया, इलिनोइस, उत्तरी कैरोलिना और मिशिगन सहित प्रमुख राज्यों में ये उनका आश्चर्यजनक प्रदर्शन था।

गौरतलब है कि डॉनल्ड ट्रम्प के चुनावी प्रचार-प्रसार काफी सुर्ख़ियों में रहा था जिसमे ऑडियो और तमाम माहिलाओं ने उन पर अतीत में यौन शोषण का आरोप लगाया था।

बाद में एक ऑडियो भी खूब वायरल हुआ था जिसमे ये बताया गया था कि ट्रम्प महिलाओं को सिर्फ सेक्स के लिए प्यार करते हैं।

इन घटनाओं को याद करते हुए, ट्विटर यूज़र्स ने व्यंग्य कसते हुए कुछ इस तरह ट्रम्प को राष्ट्रपति बनने के बाद मुबारकबाद दी।

यहाँ हैं कुछ सोशल मीडिया रिएक्शनस:

https://twitter.com/fauxame/status/796216011360006144

https://twitter.com/HayHaySpring/status/796202120970170368

Previous articleDemonetisation: “Vijay Mallya called SBI: I am ready to return all my debts but only in cash of 500 and 1000 notes”
Next articleSC forms panel to inspect MoS Rajyavardhan Singh Rathore’s Gurgaon flat