जहां एक ओर देश के साथ पूरी दुनिया में सोमवार (1 जुलाई) को डॉक्टर्स डे (Doctors Day) मनाया जा रहा है। इसी बीच, देश की राजधानी दिल्ली से सटे हरियाणा के गुरुग्राम में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक डॉक्टर ने अपने पूरे परिवार का कत्ल करने के बाद खुद फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया।
प्रतिकात्मक फोटोमीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, गुरुग्राम में सेक्टर 49 के उप्पल साउथेंड एस ब्लॉक फ्लैट नंबर 299 में रहने वाले डॉक्टर प्रकाश सिंह ने पत्नी, बेटे और बेटी की तेजधार हथियार से हत्या कर दी। तीनों की हत्या करने के बाद आरोपी डॉक्टर ने खुद भी आत्महत्या कर ली।
हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची गुरुग्राम पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। इस वारदात के बाद से उप्पल साउथएंड पॉश सोसाइटी के लोग सहमे हुए है। स्थानिय लोग भी यह घटना जानकर हैरान हो रहे हैं कि कोई डॉक्टर ऐसे कैसे यह सब कर सकता है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
गुरुग्राम के सेक्टर-49 में डॉक्टर ने पत्नी, बेटे और बेटी की हत्या के बाद लगाई फांसी। उप्पल साउथएंड पॉश सोसाइटी में वारदात से सहमे लोग। सेक्टर-50 पुलिस मामले की जांच में जुटी।#Gurugram pic.twitter.com/fSn3rwGmkG
— Hindustan (@Live_Hindustan) July 1, 2019
एक सोशल मीडिया यूजर्स के मुताबिक, इस वारदात को अंजाम देने वाले डॉ सिंह हैदराबाद में एक केमिकल कंपनी में काम करते थे। वहीं, उनकी बीवी फाजिलपुर इलाके में एक निजी स्कूल चलाती थी। यूजर्स के मुताबिक, उनकी बेटी 18 साल की थी जबकी उनका बेटा 15 साल का था।
गुरुग्राम में केमिकल इंजीनियर डॉक्टर सिंह ने परिजनों की तेज धारदार हथियार से हत्या के बाद की आत्महत्या हैदराबाद में एक केमिकल कंपनी में काम करते थे डॉ सिंह, बीवी फाजिलपुर इलाके में एक निजी स्कूल चलाती थी, एक बेटी 18 साल की , 15 साल का बेटा था। इतने खुशहाल परिवार को क्या हुआ?
— Dhirendra Pundir (@dhirendrapundir) July 1, 2019