दीवाली आतिशबाजी के बाद दम घुटने वाली धुंध से, नाराज़ लोगों ने ट्वीट कर ज़ाहिर किया अपना गुस्सा

0

दीपावली के मौके पर दिल्ली में प्रदूषण की मात्रा इस बार बीते तीन सालों में सबसे ज्यादा दर्ज की गई। बीते 36 घंटों के दौरान दिल्ली की हवा में PM 10 की संख्या 4 सौ को भी पार कर गई। प्रदूषण का आलम यह है कि देश की 10 सबसे प्रदूषित जगहों में से 8 दिल्ली-एनसीआर की हैं।

Photo: ANI

सोमवार की सुबह यानी दिवाली के बाद की सुबह दिल्ली में प्रदूषण का सबसे ज्यादा लोधी रोड के आसपास दिखा, जहां हवा में PM 2.5 की मात्रा 500 दर्ज की गई, जबकि इसका लेवल ज़ीरो से 50 के बीच सबसे सही माना जाता है। सुबह-सुबह कई इलाकों में भारी धुआं और कोहरा दिखा।

जैसे जैसे लोग दिवाली के बाद सोमवार सुबह अपने घरों से निकले ज़ीरो विजिबिलिटी के साथ उन्हे दम घुटने वाली धुंध नज़र आई तो ट्विटर पर ट्रेड करने लगा #smog जिसपर लोगों ने अपनी प्रतिक्रियाएं रखी और गुस्सा ज़ाहिर किया आप भी देखिए सोशल मीडिया रिएक्शन-

Previous articleNormal life affected in Kashmir for 115th consecutive day
Next articleBhopal jailbreak: 8 SIMI activists who escaped killed in encounter with ATS team