जिमनास्ट दीपा कर्माकर की BMW के लिए 78 करोड़ में बनेगी सड़क, मगर दीपा ने कहा- फिर भी नहीं रखूंगी कार

0

जिमनास्ट दीपा कर्माकर के BMW X1 गाड़ी वापस देने के फैसले के बाद त्रिपुरा सरकार ने वहां की मुख्य सड़कों की मरम्मत करवाने का फैसला किया है। खासकर उन इलाके की सड़कों को रिपेयर किया जा रहा है जहां दीपा रहती हैं।

टाइम्स ऑफ इंडिया की खबर के मुताबिक, अगरतला म्यूनिसिपल कॉर्पोरेशन के मेयर प्रफुल्लजीत सिन्हा ने बताया कि अभयनगर में दीपा के घर से लेकर अगरतला में बने सरकारी मेडिकल कॉलेज तक की सड़क को बनाया जाएगा।

PWD के एक अधिकारी ने बताया कि इस काम के लिए 78 करोड़ रुपए निर्धारित किए गए हैं। यह सड़क कुल 2.3 किलोमीटर लंबी है। गाड़ी से इस सफर को 7 मिनट में तय किया जा सकता है।

Photo courtesy: huffington post

इस काम को जल्द से जल्द पूरा करने के लिए भी कहा गया है। वहीं दीपा कर्माकर ने इस काम की तारीफ तो की लेकिन साथ ही साथ उन्होंने यह भी कहा कि वह कार अपने पास नहीं रखना चाहतीं।

ये भी पढ़े-महंगी गाड़ी नहीं नकद पुरस्कार चाहती हैं जिमनास्ट दीपा कर्माकर

खबर के मुताबिक, दीपा ने कहा, ‘हमने कभी सड़क बनवाने के लिए नहीं कहा। सड़क के अलावा सर्विस और रखरखाव भी बड़े मुद्दे हैं। हम लोगों ने तय कर लिया है कि अब गाड़ी वापस कर देंगे।’

Previous articlePro-kabaddi player Rohit Kumar detained after wife’s suicide
Next articleहरियाणा सरकार ने नहीं दिया फोगट बहनों का बकाया 40 लाख रूपये का इनाम