VIDEO: दिग्विजय सिंह बोले- भगवा वस्त्र पहने लोग चूरन बेच रहे और बलात्कार कर रहे हैं

0

मध्‍य प्रदेश की राजधानी भोपाल में एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने एक बार फिर ऐसा बयान दिया है जिस पर देशभर में राजनीति गरमा सकती है। दिग्विजय सिंह ने मंगलवार को कहा कि भगवा वस्‍त्र पहनकर बलात्‍कार हो रहे हैं। उनके इस बयान का वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

फाइल फोटो

समाचार एजेंसी ANI द्वारा जारी किए गए वीडियो में दिग्विजय सिंह कह रहें है, “आज भगवा वस्‍त्र पहनकर लोग चूरन बेच रहे हैं। भगवा वस्‍त्र पहनकर बलात्‍कार हो रहे हैं, मंदिरों में बलात्‍कार हो रहे हैं। क्‍या यह हमारा धर्म है? हमारे सनातन धर्म को जिन्‍होंने बदनाम किया है, उन्‍हें भगवान भी माफ नहीं करेगा।”

आशंका जताई जा रहीं है कि, दिग्विजय सिंह के इस बयान का इशारा पूर्व भाजपा सांसद स्वामी चिन्मयानंद की ओर था, जिनकी मुश्किलें बढ़ती हुई नजर आ रही हैं। बता दें कि, उनपर उनकी कॉलेज में पढ़ने वाले एक छात्रा ने ब्लैकमेल कर सालों तक रेप करने का आरोप लगाया है।

बता दें कि, इससे पहले कांग्रेस नेता ने बीजेपी और बजरंग दल पर पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई से पैसा लेने का आरोप लगाकर नया विवाद खड़ा कर दिया था।

Previous articleRevealed! Unseen photo of Nita Ambani’s daughter-in-law Shloka Mehta with sister Diya and bhabhi Nisha
Next articleMayawati accuses Congress of ‘deceit’ after all six MLAs leave BSP to join ruling party, Ashok Gehlot has this to say