मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तंज कसा है और उन्हें सपनों का सौदागर कहा है। वहीं, मीडिया को गोदी मीडिया करार देते हुए दिग्विजय सिंह ने कहा है कि सब कुछ पहले से ही स्क्रिप्टेड है।
दिग्विजय सिंह ने अपने ट्वीट में लिखा, “सब कुछ पहले से ही स्क्रिप्टेड है… कोरोना ज्यादा हुआ तो “सुशांत-सुशांत”, चीन ने हमारे जवान मारे तो “रिया-रिया”, GDP -23% हुई तो “कंगना-कंगना”, किसान सड़को पर तो “दीपिका-दीपिका”, मोदी जी को “सपनों का सौदागर” इसीलिए तो कहते हैं।”
“सब कुछ पहले से ही स्क्रिप्टेड है…
कोरोना ज्यादा हुआ तो
“सुशांत-सुशांत”चीन ने हमारे जवान मारे तो
“रिया-रिया”GDP -23% हुई तो
“कंगना-कंगना”किसान सड़को पर तो
“दीपिका-दीपिका”मोदी जी को “सपनों का सौदागर”
इसीलिए तो कहते हैं।”#गोदिमीडिया— digvijaya singh (@digvijaya_28) September 26, 2020
एक अन्य ट्वीट में दिग्विजय सिंह ने लिखा, “कोविड से एक केंद्रीय राज्य मंत्री की मौत हो गयी। दो केंद्रीय मंत्री अस्पताल में हैं। उत्तर प्रदेश में दो मंत्रियों की मौत हो चुकी है। अस्पताल में बेड नहीं मिल रहे हैं। और टीवी चैनलों की खबर है कि किस हीरोइन ने कौन सा नशा किया।”
कोविड से एक केंद्रीय राज्य मंत्री की मौत हो गयी।
दो केंद्रीय मंत्री अस्पताल में हैं।
उत्तर प्रदेश में दो मंत्रियों की मौत हो चुकी है। अस्पताल में बेड नहीं मिल रहे हैं।
और tv चैनलों की खबर है कि किस
हीरोइन ने कौन सा नशा किया।— digvijaya singh (@digvijaya_28) September 25, 2020
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह के यह ट्वीट पर अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहे हैं। उनके इस ट्वीट पर यूजर्स भी जमकर अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। बता दें कि, दिग्विजय सिंह अक्सर अपने बयानों की वजह से सुर्खियों में रहते हैं, वो हर मुद्दे पर पीएम मोदी को निशाने पर लेते रहे हैं।