पेट्रोल डीजल में लगी आग, पेट्रोल 1.39 रुपये और डीजल 1.04 रुपये हुआ महंगा

0

डीजल और पेट्रोल के दामों में शनिवार आधी रात से एक बार फिर से बढ़ोतरी की गई है। पेट्रोल के दाम में 1.39 रुपये और डीजल के दाम में 1.04 रुपये प्रति लीटर की दर से इजाफा किया गया है। इस बढ़ोतरी के बाद दिल्ली में पेट्रोल की नई कीमत 68.36 रुपये प्रति लीटर और डीजल की 55.95 रुपये प्रति लीटर होगी।

file photo

भारत की सबसे बड़ी तेल कंपनी इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन ने इसकी जानकारी दी। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, तेल कंपनियों ने पिछले दिनों पेट्रोल-डीजल के दामों में हर रोज बदलाव के लिए सरकार को प्रस्ताव भेजा था।

तेल कंपनियां पायलट प्रॉजेक्ट के तौर पर 1 मई से देश के पांच शहरों में पेट्रोल-डीजल के दामों में हर रोज बदलाव करने वाली हैं। अगर यह सफल रहा तो धीरे-धीरे पूरे देश में इसे लागू किया जाएगा। गौरतलब है कि इससे पहले 1 अप्रैल को पेट्रोल 3.77 रुपये और डीजल 2.91 रुपये की कटौती की गई थी।

 

 

Previous articleदेखें वीडियोः पंजाब के कांग्रेस विधायक ने DSP को दी खुले मंच से चेतावनी
Next articlePIL challenges AAP government’s education policy