दिल्ली: पांच सितारा होटल हयात में पिस्टल लहराने वाले आरोपी आशीष पांडे को पटियाला हाउस कोर्ट से मिली जमानत

0

देश की राजधानी दिल्ली के पांच सितारा होटल हयात में पिस्टल लहराने और धमकी देने के आरोपी आशीष पांडेय को शुक्रवार (2 नवम्बर) को दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट से जमानत मिल गई। बता दें कि आशीष पांडेय बहुजन समाज पार्टी (BSP) के पूर्व सांसद राकेश पांडे के बेटे है।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, गुरुवार को आशीष पांडे ने दिल्ली के पटियाला हाउस कोर्ट में जमानत याचिका दाखिल की थी, जिस पर सुनवाई करते हुए कोर्ट ने उसे जमानत दे दी। आशीष पांडे ने कल जमानत के लिए तीसरी बार याचिका दायर की थी। इससे पहले उसी जमानत याचिका दो बार पटियाला हाउस कोर्ट की ओर से से खारिज हो चुकी थी।

घटना के पांच दिन के बाद आशीष पांडे ने पटियाला हाउस कोर्ट में सरेंडर कर दिया था। आशीष ने पटियाला हाउस कोर्ट में पिछले महीने 18 अक्टूबर को सरेंडर किया था। जहां से कोर्ट ने आशीष को पुलिस रिमांड पर भेज दिया था। सरेंडर करने से पहले आशीष पांडे ने सोशल मीडिया पर अपना एक वीडियो भी वायरल किया था जिसमें उसने खुद को बेकसूर बताया था।

आरोप है कि आरोपी आशीष पांच सितारा होटल हयात के लेडीज टॉयलेट में घुस गया था, नशे में धुत आरोपी का जब एक लड़की ने विरोध किया तो उससे बहस करने लगा। इतना ही नहीं उसके बाद आरोपी बाहर निकलकर पिस्टल निकाल ली और फिर लड़की से बदसलूकी कर उसके बॉयफ्रेंड को धमकाते हुए निकल गया।

घटना से जुटा एक वीडियो भी सामने आया था जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था। वायरल वीडियो में आशीष अपनी कार से पिस्तौल निकालते और फिर होटल गेट पर मौजूद कपल की ओर बढ़ता दिख रहा है। वह इसके बाद कपल के साथ गाली-गलौच करने लगता है। आरोपी ने जाते-जाते भी मैनेजर को अगले दिन देख लेने की धमकी भी देता है।

यही नहीं, कार में उसके साथ तीन लड़कियां भी मौजूद थीं, जो वीडियो शूट करते हुए कपल को गालियां देती दिख रही हैं। करीब दो मिनट तक आरोपी और उसके साथ मौजूद युवती कपल को धमकाते रहते हैं। होटल मैनेजर के द्वारा दर्ज की गई शिकायत के अनुसार, ये वीडियो 13 अक्टूबर की देर रात का है।

दिल्ली के 5 सितारा होटल हयात में पूर्व BSP सांसद के बेटे ने मचाया उत्पात

दिल्ली के 5 सितारा होटल हयात में पूर्व BSP सांसद के बेटे ने मचाया उत्पात, लेडीज टॉयलेट में घुसने से रोका तो कपल पर तानी पिस्टलhttp://www.jantakareporter.com/hindi/man-brandishes-a-gun-outside-a-5-star-hotel-in-delhi/213374/

Posted by जनता का रिपोर्टर on Tuesday, 16 October 2018

Previous articleHusband arrested with model girlfriend in connection with teacher wife’s murder in Delhi
Next articleबोफोर्स मामला: 4500 दिन की देरी के चलते सुप्रीम कोर्ट ने खारिज की CBI की दोबारा केस खोलने की याचिका, कांग्रेस बोली- सत्यमेव जयते