Delhi University Exam 2021: दिल्ली विश्वविद्यालय ने स्नातक और स्नातकोत्तर की अंतिम वर्ष की परीक्षाएं स्थगित की, अधिक जानकारी के लिए छात्र du.ac.in को करें फॉलो

0

Delhi University Exam 2021: दिल्ली विश्वविद्यालय ने स्नातक और स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों के अंतिम वर्ष के विद्यार्थियों की वार्षिक और सत्र परीक्षाओं को सात जून तक के लिए टाल दिया है। विश्वविद्यालय ने इस संबंध में गुरुवार (20 मई) को एक आधिकारिक आदेश जारी किया। अधिक जानकारी के लिए छात्र दिल्ली विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट du.ac.in को फॉलो कर सकते है।

Delhi University Exam 2021
फाइल फोटो

बता दें कि, यह दूसरी बार है जब इन परीक्षाओं को टाला गया है। पहले यह परीक्षाएं 15 मई से शुरू होनी थीं, लेकिन राजधानी में कोरोना वायरस (कोविड-19) के बढ़ते मामलों के कारण इसे एक जून तक टाल दिया गया था। अब यह परीक्षाएं एक जून की बजाय सात जून से होंगी।

वक्तव्य के मुताबिक परीक्षाओं की नई तिथियों की घोषणा जल्द की जाएगी जिसकी जानकारी दिल्ली विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट du.ac.in पर उपलब्ध होगी। इस संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश भी जारी किए जाएंगे। यह परीक्षाएं ऑनलाइन होंगी और यह ‘ओपन बुक’ प्रारूप में होंगी।

विश्वविद्यालय ने उस डेट शीट को भी वापस ले लिया है, जो 15 मई की परीक्षाओं की समय-सीमा के अनुसार प्रकाशित की गई थी। हालांकि, यह कहा जा रहा है कि कोरोना वायरस की वजह से पैदा हुई स्थिति के कारण यूजी और पीजी अंतिम वर्ष एवं अंतिम सेमेस्टर की परीक्षाएं ऑनलाइन आयोजित हो सकती हैं। विश्वविद्यालय का कहना है कि मई/जून 2021 परीक्षाओं को लेकर विस्तृत दिशा-निर्देश बाद में जारी किए जाएंगे। (इंपुट: भाषा के साथ)

Previous articleBJP के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा के ‘टूलकिट ट्वीट’ पर ट्विटर ने की कार्रवाई, ट्वीट को बताया ‘मैनिपुलेटेड मीडिया’; कांग्रेस नेता ने कसा तंज
Next articleVIDEO: सोनू सूद के फैंस पर भड़कीं अभिनेत्री कविता कौश‍िक, कहा- ऐसे समय में लोग मर रहे और तुम दूध बर्बाद कर रहे हो