Delhi University Exam 2021: दिल्ली विश्वविद्यालय ने स्नातक और स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों के अंतिम वर्ष के विद्यार्थियों की वार्षिक और सत्र परीक्षाओं को सात जून तक के लिए टाल दिया है। विश्वविद्यालय ने इस संबंध में गुरुवार (20 मई) को एक आधिकारिक आदेश जारी किया। अधिक जानकारी के लिए छात्र दिल्ली विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट du.ac.in को फॉलो कर सकते है।

बता दें कि, यह दूसरी बार है जब इन परीक्षाओं को टाला गया है। पहले यह परीक्षाएं 15 मई से शुरू होनी थीं, लेकिन राजधानी में कोरोना वायरस (कोविड-19) के बढ़ते मामलों के कारण इसे एक जून तक टाल दिया गया था। अब यह परीक्षाएं एक जून की बजाय सात जून से होंगी।
वक्तव्य के मुताबिक परीक्षाओं की नई तिथियों की घोषणा जल्द की जाएगी जिसकी जानकारी दिल्ली विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट du.ac.in पर उपलब्ध होगी। इस संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश भी जारी किए जाएंगे। यह परीक्षाएं ऑनलाइन होंगी और यह ‘ओपन बुक’ प्रारूप में होंगी।
Final year semester Exams @UnivofDelhi to be commenced from 7th June 2021.
Read notification here below… pic.twitter.com/i1KpigV69G— University of Delhi (@UnivofDelhi) May 20, 2021
विश्वविद्यालय ने उस डेट शीट को भी वापस ले लिया है, जो 15 मई की परीक्षाओं की समय-सीमा के अनुसार प्रकाशित की गई थी। हालांकि, यह कहा जा रहा है कि कोरोना वायरस की वजह से पैदा हुई स्थिति के कारण यूजी और पीजी अंतिम वर्ष एवं अंतिम सेमेस्टर की परीक्षाएं ऑनलाइन आयोजित हो सकती हैं। विश्वविद्यालय का कहना है कि मई/जून 2021 परीक्षाओं को लेकर विस्तृत दिशा-निर्देश बाद में जारी किए जाएंगे। (इंपुट: भाषा के साथ)