नई दिल्ली। दिल्ली के पॉश इलाका नेहरू प्लेस में सोमवार(6 फरवरी) को तड़के पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई। पुलिस और बदमाशों के बीच हुई इस भयंकर गोलीबारी के बाद इलाके में सनसनी फैल गई। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, इस गोलीबारी के दौरान बदमाशों ने पुलिसकर्मियों पर आठ राउंड फायरिंग की।
वहीं, जवाबी कार्रवाई करते हुए पुलिस की तरफ से पांच राउंड फायर किया है। इस मुठभेड़ के दौरान पुलिस ने एक इनामी बदमाश को गिरफ्तार कर लिया, जबकि दूसरा पुलिस को चकमा देकर फरार होने में कामयाब हो गया। पुलिस उसकी तलाश कर रही है।
पुलिस के मुताबिक, जो बदमाश उसके गिरफ्त में आया है उसका नाम अकबर उर्फ दानिश है। लूट, स्नेचिंग और हत्या के प्रयास के कई मामलों में नामजद अकबर को दिल्ली पुलिस काफी दिनों से तलाश कर रही थी। इससे पहले हुई एक अन्य घटना में पुलिस कर्मियों पर फायरिंग के मामले में इस पर 25 हजार रुपये का इनाम भी रखा गया था।