किसान आंदोलन: राकेश टिकैत की गिरफ्तारी की खबरों को दिल्ली पुलिस ने बताया फेक न्यूज़, किसान नेता बोले- “मैं गाजीपुर बॉर्डर पर हूं, सब ठिक है”

0

केंद्र सरकार द्वारा बनाए गए तीनों नए कृषि कानूनों के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन कर रहे किसान आज सभी राज्यों के राज्यपाल और केंद्र शासित प्रदेशों के उपराज्यपाल से मिलकर उन्हें ज्ञापन सौंप रहे हैं। इस बीच, किसान नेता राकेश टिकैत की गिरफ्तारी की अफवाह भी फैलने लगी। हालांकि, उन्होंने इन अफवाहों पर गलत बताया है। इसके साथ ही दिल्ली पुलिस ने भी राकेश टिकैत की गिरफ्तारी को फर्जी बताया है।

राकेश टिकैत

दरअसल, संयुक्त किसान मोर्चा ने शनिवार को ट्वीट करके जानकारी दी कि राकेश टिकैत को दिल्ली में गिरफ्तार किया गया है। हालांकि, खुद राकेश टिकैत और दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तारी को महज अफवाह बताया है। जिसके बाद किसान मोर्चा ने अपना ट्वीट डिलीट कर दिया।

डीसीपी ईस्ट दिल्ली के ट्विटर हैंडल ने संयुक्त किसान मोर्चा के ट्वीट पर लिखा, “फेक न्यूज! राकेश टिकैत की गिरफ्तारी से जुड़ी खबर गलत है। कृपया ऐसी फेक न्यूज/ट्वीट से दूर रहें। इस तरह की झूठी खबर/ट्वीट फैलाने पर कार्रवाई होगी।”

राकेश टिकैत ने ट्वीट कर भी अपनी गिरफ्तारी की खबरों को भ्रामक बताया है। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा, “मेरी गिरफ्तारी की खबरें भ्रामक हैं। मैं गाजीपुर बॉर्डर पर हूं। सब सामान्य है।”

इसके अलावा राकेश टिकैत ने समाचार एजेंसी ANI से बातचीत में भी कहा कि पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार नहीं किया है। पुलिस युधवीर सिंह नाम के शख्स को लेकर गई है और नाम को लेकर कुछ कन्फ्यूजन हो गया।

Previous article“मैं शर्मिंदा हूं कि वो मेरी पार्टी की सांसद है”: पूर्व केंद्रीय मंत्री मेनका गांधी के वायरल ऑडियो क्लिप पर भड़के BJP विधायक
Next articleNetizens target Aaj Tak anchor Chitra Tripathi with meme fest after Noida Police say husband Atul Agarwal created fake story of looting for ‘personal family reasons’