उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले के रहने वाले 27 वर्षीय प्रिन्टी शर्मा परिवार के साथ राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के पहाड़गज इलाके में रहता हैं। प्रिन्टी शर्मा का आरोप है पिछले दिनों एक पुलिसकर्मी के खिलाफ अवैध वसूली की शिकायत करने पर वह पुलिसकर्मी उसे केस वापस लेने और उसे जाने से मारने की धमकी दे रहा है। शर्मा का कहना है कि, उसने इस मामले को लेकर DCP को लिखित में शिकायत भी दी है। शर्मा ने अपने शिकायत की कॉपी ‘जनता का रिपोर्टर’ को भी दी है।
शर्मा का कहना है कि, ‘मै पिछले कई सालों से लाल किले के पास गोलगप्पे की रेहड़ी लगाकर अपना और अपने परिवार का पालन पोषण करता था। लेकिन पिछले कुछ दिनों से दिल्ली पुलिस के एक जवान द्वारा अवैध वसूली की वजह से मै और मेरा पूरा परिवार दाने-दाने को मोहताज हो रहा है।’
दरअसल, 27 वर्षीय प्रिन्टी शर्मा नाम के युवक का आरोप है कि लाल किले पुलिस चौकी में तैनात जसवीर सिंह नाम के पुलिसकर्मी ने रेहड़ी लगाने के नाम पर उससे हर महीने 13 से 15 हजार रुपये की अवैध वसूली करता था। लेकिन इस पिछले महीने जब शर्मा के पिताजी की तबीयत खराब होने की वजह से पुलिसकर्मी को पैसा नहीं दे पाए। जिसके बाद कथित तौर पर पुलिसकर्मी और उसके दो आदमी (श्रषि और छोटू) उसे लगातार परेशान कर पैसे की मांग कर रहे हैं।
युवक ने सबूत के तौर पर ‘जनता का रिपोर्टर’ को एक वीडियो और कुछ कॉल रिकॉर्डिंग भी दिए हैं। इस वीडियो में दो शख्स युवक से पैसा लेकर गिनती करते हुए दिखाई दे रहे है। युवक का दावा है कि वीडियो में पैसे ले रहे शख्स पुलिसकर्मी जसवीर और उसका दलाल श्रषि है। प्रिन्टी शर्मा द्वारा ‘जनता का रिपोर्टर’ को दिए गए वीडियो में साफ दिख रहा है कि यह लोग कार में बैठकर पैसे गिन रहें है। (वीडियो कुछ महिने पुराना है)
युवक ने पुलिसकर्मी को ठहराया अपने पिता की मौत का जिम्मेदार:
रविवार(11 मार्च) को ‘जनता का रिपोर्टर’ से बातचीत करते हुए प्रिन्टी शर्मा ने दिल्ली पुलिस के जवान जसवीर सिंह पर आरोप लगाते हुए कहा था कि 20 फरवरी 2018 को वह दो अन्य लोगों के साथ मेरी रेहडी पर आए और मुझसे पैसे की मांग करने लगे, जब मैंने पैसे देने से इनकार कर दिया तो उनके साथ आए लोग मेरी रेहड़ी को अपने साथ लेकर पुलिस चौकी चले गए। साथ ही पैंटी का आरोप है कि जब वह अपनी रेहड़ी को वापस लेने के लिए पुलिस चौकी गया तो वहां पर पुलिसकर्मी उससे पैसे की मांग करने लगा और पैसे देने से इनकार करने पर वह उसे झूठे आरोप में फंसाने की धमकी देने लगा।
पैंटी का कहना है कि, वह अपनी रेहड़ी लेने के लिए शाम तक पुलिस चौकी में बैठा रहा लेकिन पैसा नहीं दिए जाने पर उसका रेहडी वापस नहीं किया। शर्मा का कहना है कि रेहड़ी लगाने के लिए जसवीर कई महिनों तक मुझसे पैसा लेता रहा है। लेकिन एक दिन अचानक उनके पिता की तबीयत खराब हो गई ओर उनके पास पिता का इलाज कराने के लिए पैसे नहीं थे। लेकिन उसके बावजूद जसवीर अपने लोगों के साथ उसके रेहड़ी पर आया और पैसे की मांग करने लगा, पैसे ना देने पर उसके साथ आए लोग उसे फोन कर परेशान करने लगे और पैसे की मांग करते थे।
युवक का कहना है कि उसने पिता की तबीयत खराब होने की वजह से रेहड़ी लगाने के लिए किसी से ब्याज पर पैसे लेकर पुलिसकर्मी को पैसे पहुंचवाया, ताकी रेहड़ी से कुछ कमाई कर पिता का इलाज सही समय पर करवा सकू। लेकिन इस बीच उसके पिता की तबीयत काफी खराब हो गई और पैसे की दिक्कत के चलते उनके पिता का सहीं से इलाज नहीं हो पाया और वो पिछले दिनों इस दुनिया को अलविदा कह गए। युवक शर्मा ने अपने पिता की मौत के लिए पुलिसकर्मी को जिम्मेदार ठहराया है।
युवका का कहना है कि मैंने पुलिसकर्मी जसवीर सिंह और उसके साथ आए अन्य लोग (श्रषि और छोटू) के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर ITO स्थित दिल्ली पुलिस हेडक्वार्टर, प्रधानमंत्री कार्यालय, केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह, सिविल लाइन, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल सहित कई जगह शिकायत की है।
फोटो- जनता का रिपोर्टर फोटो- जनता का रिपोर्टरयुवक का आरोप है कि जब पुलिसकर्मी जसवीर सिंह को इस बात की जानकारी मिली है कि, वो उसके खिलाफ शिकायत कर रहा है। तब से जसवीर के साथी (श्रषि और छोटू) और अन्य लोग उसे फोन कर लगातार परेशान कर रहे हैं। युवका का दावा है कि पुलिसकर्मी के आदमी मामले को रफा-दफा करने का दबाव बना रहे हैं। साथ ही उसने दावा है कि, उसके पास कुछ कॉल रिकॉर्ड्स भी है जिसमें वह समझौता दबाव बना रहे हैं।
वहीं शर्मा का कहना है कि, ‘वह इस मामले को लेकर कुछ दिनों पहले DCP कार्यालय गया हुआ था। जिसकी जानकारी जसवीर सिंह को पड़ी तो उसने व उसके दलालों से मुझे मिलने के लिए बुलाया। मैने जब उन्हें मिलने से इंकार किया तो उन्होंने मुझे मिलने के लिए दवाब बनाया उनके लगातार कहने पर जब मै उनसे मिलने के लिए गया तो वहां पर पुलिसकर्मी जसवीर सिंह व उसके अन्य साथियों ने मुझ पर केस वापस लेने का दवाब बनाया और जब मैने केस वापस लेने से इंकार कर दिया तो उन्होंने मेरे साथ हाथापाई की और मेरा फोन छीनकर उसमें से वो सब वीडियो और कॉल रिकॉर्डिंग डीलीट कर दिया जो मैने उसके खिलाफ रिकार्ड किए थे।’
शर्मा ने आरोप लगाया कि, इस दौरान पुलिसकर्मी जसवीर सिंह ने मुझे व मेरे परिवार को जान से मारने की भी धमकी दी और झूठे केस में फंसाकर जेल में बंद करने की धमकी देने लगा। साथ ही शर्मा ने कहा कि, ‘जिसके बाद मै 14 मार्च 2018 को एक बार फिर से DCP कार्यालय गया और वहां पर मैने जसवीर सिंह के खिलाफ लिखित में शिकायत दर्ज करवाई।’ वहीं, शर्मा का कहना है कि मै पुलिस के आला-अधिकारियों के लगातार चक्कर काट रहा हूं। ताकि दोषी पुलिसकर्मी जसवीर सिंह के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई हो।
वहीं, शर्मा ने ‘जनता का रिपोर्टर’ को कुछ कॉल रिकॉर्डिंग दिया है और दावा किया है कि यह सारी कॉल रिकॉर्डिंग पुलिसकर्मी जसवीर सिंह के दलाल की और वो इसमे उन्होंने स्वीकर किया है कि, उनके साथ ऐसा करके गलत किया और साथ ही उन्होंने कहा कि, इस मामले को आगे ना बढ़ाया जाएं। वहीं, शर्मा का आरोप है कि जसवीर सिंह की तरफ से मुझे बार-बार अलग-अलग लोगों के द्वारा कॉल कराया जा रहा है और यह सभी लोग मुझ पर केस लेने का दवाब बना रहें है।
‘जनता के रिपोर्टर’ के पास मौजूद कॉल रिकॉर्डिंग में साफ-साफ सुनाई दे रहा है, वो लोग जसवीर सिंह ओर रेहड़ी को वापस लेने के लिए बोल रहें है। इस कॉल रिकॉर्डिंग में सुनाई दे रहा है कि, वो लोग शर्मा से केस को रफा-दफा करने की बात कर रहें है और शर्मा से कह रहें है कि, वो अपना रेहड़ी वहां से वापस ले जाए और मामले में समझोता कर ले।
शर्मा द्वारा DCP कार्यालय में दी गई शिकायत कॉपी
फोटो- जनता का रिपोर्टर फोटो- जनता का रिपोर्टरवहीं, इस मामले को लेकर जब जनता का रिपोर्टर ने पुलिसकर्मी जसवीर सिंह से संपर्क करने का प्रयास किया तो उनका मोबाइल फोन स्वीच ऑफ बता रहा था। लेकिन कुछ देर बाद उन्होंने खुद हमें कॉल किया और अपने ऊपर लगे आरोप पर बिना प्रतिक्रिया देते हुए कॉल कट कर दिया।
वहीं, ‘जनता का रिपोर्टर’ से फोन पर बात करते हुए लाल किला पुलिस चौकी के इंजार्च वरुण दलाल ने बताया कि, इस मामले की जानकारी उन्हें कल ही मिली है जब विजिलेंस विभाग के लोग उनकी पुलिस चौकी में आए थे।
वरुण के मुताबिक, कल ही विजिलेंस विभाग के लोगों ने यहीं पर प्रिन्टी शर्मा का बयान लिया और उनसे पूछताछ की। फिलहाल, इस पूरे मामले की जांच अब विजिलेंस विभाग के देख रेख में हो रहा है। साथ ही उन्होंने बताया कि, ‘पुलिसकर्मी जसवीर सिंह का कल ही यहां से तबादला हो चुका है।
वहीं, शर्मा ने ‘जनता का रिपोर्टर’ से फोन पर बात करते हुए कहा कि, ‘मुझे इस मामले में अब न्याय चाहिए और मुझे अब इस बात का हमेशा डर सताता रहता है कि, कहीं कल हो मुझ पर कोई हमला ना कर दे।’ साथ ही उन्होंने कहा कि, ‘विजिलेंस विभाग के लोगों ने मुझ से पुरा मामला समझा और इस मामले में मेरे बयान भी लिए।’