दिल्ली-गुरुग्राम में ट्विटर इंडिया के दफ्तरों पर दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल की छापेमारी

0

दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल टीम ट्विटर इंडिया के दिल्ली के लाडो सराय स्थित ट्विटर इंडिया के दफ्तर की तलाशी ली है। इतना ही नहीं गुरुग्राम के ट्विटर के दफ्तर पर भी स्पेशल टीम पहुंची है। ख़बरों के मुताबिक, दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल की टीम कथित टूलकिट मामले की जांच को लेकर ट्विटर के दफ्तर पहुंची है।

दिल्ली पुलिस
फोटो: ANI

बता दें किस दिल्ली पुलिस ने ट्विटर को नोटिस देकर जवाब भी मांगा था। दिल्ली पुलिस का कहना है कि वो एक शिकायत पर जांच कर रही है।

बता दें कि, पिछले दिनों ट्वीटर ने टूलकिट मामले में भाजपा नेताओं द्वारा ट्वीट किए जाने पर ट्विटर ने इसे मैनुपुलेटेड मीडिया (तोड़-मरोड़ कर पेश किए गए मीडिया की श्रेणी) में डाल दिया था। इसको लेकर केंद्र सरकार ने ट्विटर से ऐतराज भी जताया था।

इसके बाद केंद्रीय इलेक्ट्रॉनिक एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने कड़े शब्दों में ट्विटर की वैश्विक टीम को पत्र लिखा है और कुछ राजनेताओं के ट्वीट के साथ ‘तोड़-मरोड़ कर पेश किए गए मीडिया की श्रेणी’ टैग पर आपत्ति दर्ज कराई थी।

Previous articleDelhi Police Special Cell conduct raids on Twitter India offices in Delhi, Gurgaon; find no one at
Next articleRamdev told to shut up during LIVE debate by IMA Secretary General Dr. Jayesh Lele; anchor asks Patanjali founder to remove Coronil product from TV frame