दिल्ली पुलिस ने संदिग्ध पाकिस्तानी आतंकवादी को किया गिरफ्तार, AK-47 राइफल और फर्जी आईडी भी बरामद; पूछताछ जारी

0

दिल्ली पुलिस के विशेष सेल ने मंगलवार को एक संदिग्ध पाकिस्तानी आतंकवादी को गिरफ्तार किया है, जो राष्ट्रीय राजधानी में त्योहारी सीजन के दौरान कथित तौर पर आतंकी हमले की योजना बना रहा था। संदिग्ध को पूर्वी दिल्ली के लक्ष्मी नगर के रमेश पार्क इलाके से गिरफ्तार किया गया और उसके पास से हथियार तथा गोला बारूद और फर्जी पासपोर्ट भी बरामद किया हैं।

दिल्ली पुलिस

पुलिस उपायुक्त (विशेष प्रकोष्ठ) प्रमोद सिंह कुशवाहा ने बताया कि पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के रहने वाले मोहम्मद अशरफ उर्फ अली ने फर्जी दस्तावेजों के जरिए भारतीय पहचान पत्र हासिल किया। वह एक भारतीय नागरिक की फर्जी आईडी के साथ रह रहा था। उसके पास से एके-47 रायफल, 60 कारतूस, एक हैंड ग्रेनेड, 2 पिस्टल और उसके 50 कारतूस बरामद हुई हैं।

पुलिस के अनुसार, अशरफ को गैरकानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम, विस्फोटक अधिनियम और शस्त्र अधिनियम के प्रावधानों के तहत गिरफ्तार किया गया है। दिल्ली में उनके वर्तमान पते पर तलाशी ली गई है। फिलहाल, पुलिस उससे पूछताछ भी कर रही है।

गौरतलब है कि, दिल्ली में पाकिस्तानी आतंकी की गिरफ्तारी ऐसे वक्त हुई है, जब कश्मीर में पिछले कुछ दिनों में आतंकी वारदातें बढ़ी हैं। बता दें कि, दिल्ली पुलिस ने कुछ दिनों पहले ही अलर्ट किया था कि त्योहारों के दौरान आतंकी हमले की आशंका है, इसको लेकर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी की गई थी।

Previous articleआर्यन खान मामले की जांच कर रहे NCB अधिकारी समीर वानखेड़े ने मुंबई पुलिस पर लगाया जासूसी का आरोप, दर्ज कराई शिकायत
Next articleJustice Arun Mishra, who called PM Modi ‘versatile genius’ and ‘visionary leader’ as Supreme Court judge, now showers praises on Amit Shah as NHRC chief