त्योहारों से पहले इंटेलिजेंस एजेंसियों द्वारा सुरक्षा खतरों के बारे में सूचना के बाद दिल्ली पुलिस हाई अलर्ट पर है। दिल्ली पुलिस जगह-जगह चेकिंग अभियान चला रही हैं।
इंटेलिजेंस एजेंसियों द्वारा सुरक्षा खतरों के बारे में सूचना के बाद दिल्ली पुलिस हाई अलर्ट पर है। समाचार एजेंसी ANI से बात करते हुए, दिल्ली पुलिस के डीसीपी दीपक यादव ने कहा, “आतंकी हमले की जानकारी मिली है, जिसे लेकर हम सुरक्षा व्यवस्था में कोई चूक नहीं चाहते हैं। हम जिलों में सरप्राइज चेकिंग कर रहे हैं।”
बता दें कि, अभी हाल ही में दिल्ली पुलिस के विशेष सेल ने एक संदिग्ध पाकिस्तानी आतंकवादी को गिरफ्तार किया था, जो राष्ट्रीय राजधानी में त्योहारी सीजन के दौरान कथित तौर पर आतंकी हमले की योजना बना रहा था। संदिग्ध को पूर्वी दिल्ली के लक्ष्मी नगर के रमेश पार्क इलाके से गिरफ्तार किया गया और उसके पास से हथियार तथा गोला बारूद और फर्जी पासपोर्ट भी बरामद किया हैं।
गौरतलब है कि, दिल्ली में पाकिस्तानी आतंकी की गिरफ्तारी ऐसे वक्त हुई है, जब कश्मीर में पिछले कुछ दिनों में आतंकी वारदातें बढ़ी हैं। बता दें कि, दिल्ली पुलिस ने कुछ दिनों पहले ही अलर्ट किया था कि त्योहारों के दौरान आतंकी हमले की आशंका है, इसको लेकर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी की गई थी।