कोरोना लॉकडाउन के दौरान दिल्ली पुलिस के एक सिपाही का अमानवीय चेहरा देखने का मिला, जिसका एक वीडियो भी सामने आया जो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने सिपाही को सस्पेंड कर दिया है।
दरअसल, एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में दिख रहा है कि, हाथ में लाठी लिए बिना वर्दी में एक शख्स लॉकडाउन के नाम पर फल-सब्जी की रेहड़ी पलटता दिख रहा है। आरोपी का नाम राजबीर है और वह दिल्ली पुलिस में कांस्टेबल है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, घटना का वीडियो दिल्ली के रंजीत नगर इलाके का है।
जानकारी के अनुसार, बुधवार को राजबीर लॉकडाउन का पालन कराने के लिए बिना वर्दी के ही सड़कों पर निकल गया। जिसके बाद उसने अपना सारा रौब गरीब फल-सब्जी बेचने वालों पर निकाल दिया। राजबीर ने बड़ी बेरहमी से सड़क के किनारे फल-सब्जी की रेहड़ी से लदे सभी ठेलों को पलट दिया।
इस दौरान घटना का वीडियो रिकॉर्ड कर किसी ने सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। वीडियो में सिपाही रेहड़ी पलटते हुए दिखाई दे रहा है। गुरुवार को घटना का वीडियो दिल्ली पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों के पास पहुंचा, जिसके बाद राजबीर को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया।
ये वीडियो दिल्ली के रंजीत नगर इलाके का है,बुधवार का वीडियो बताया गया है,जिसमे एक कांस्टेबल राजबीर बिना वर्दी के ठेले पर लगा सामान गिरा रहा है, हाथ मे डंडा ले रखा है,जब ये वीडियो वायरल हुआ तो उसके बाद राजबीर को सस्पेंड कर दिया है#coronavirusindia #Lockdown21 pic.twitter.com/tNxfy8ckHJ
— Mukesh singh sengar मुकेश सिंह सेंगर (@mukeshmukeshs) March 26, 2020
गौरतलब है कि, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के लोगों से कोरोना वायरस की गंभीरता को समझने और घरों में रहने की अपील करते हुए मंगलवार को 21 दिनों के राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन की घोषणा की है। लॉकडाउन के दौरान सब्जियों को आवश्कीय चीजों के अंतर्गत रखा गया है लेकिन दिल्ली ही नहीं बल्कि कई राज्यों में सब्जी बेचने वाले लोगों को बेवजह निशाना बनाया जा रहा है।