रिफत जावेद के ट्वीट पर मुसलमानों के खिलाफ नस्लवादी टिप्पणी करना मधु किश्वर को पड़ा भारी, एक्टिविस्ट ने दिल्ली पुलिस में दर्ज करवाई शिकायत

0

एक एक्टिविस्ट की शिकायत पर दिल्ली पुलिस ने पूर्व पत्रकार मधु किश्वर के खिलाफ मामला दर्ज किया किया है। मधु किश्वर हाल के दिनों में हिंदुत्व की राजनीति का घोर समर्थक बनकर उभरी है। एक्टिविस्ट और पत्रकार साकेत गोखले ने दिल्ली पुलिस के साइबर सेल विभाग में एक मामला दायर किया है। जिसमें उन्होंने आरोप लगाया गया कि मधु किश्वर ने पत्रकार रिफत जावेद के एक ट्वीट के जवाब में मुसलमानों के खिलाफ जातिवादी टिप्पणी की है। जो धारा 153A के तहत ‘संज्ञेय और गैर-जमानती’ अपराध है।

File Photo: Live Law

दरअसल, हाल ही में ‘जनता का रिपोर्टर’ के एडिटर इन चीफ और वरिष्ठ पत्रकार रिफत जावेद न्यूज़ 24 टीवी चैनल के एक डिबेट में शामिल हुए थे। इस टीवी डिबेट में उनके साथ भाजपा के राज्यसभा सांसद राकेश सिन्हा भी थे। डिबेट में बहस के दौरान राकेश सिन्हा ने रिफत जावेद को पाकिस्तान का समर्थक बता दिया।

बाद में रिफत ने टीवी डिबेट का वीडियो शेयर करते हुए अपने ट्विटर अटाउंट पर लिखा, “जब राकेश सिन्हा तर्क के साथ मेरी बातों का जवाब नहीं दे सके तो उन्होंने अपनी कोशिश की और परीक्षण किए गए चाल में मुझे पाकिस्तान समर्थक कहा। मुझे उन्हें याद दिलाना पड़ा कि मुसलमानों को देशभक्ति पर उनके प्रमाण पत्र की आवश्यकता नहीं है! आप यहां पूरा कार्यक्रम देख सकते हैं।”

रिफत का यह ट्वीट सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ, उनके इस ट्वीट पर कई यूजर्स ने अपनी प्रतिक्रिया भी दी। रिफत के ट्वीट पर प्रतिक्रिया देते हुए मधु किश्वर ने लिखा, “हां, मुसलमानों को अपनी साख को साबित करने की आवश्यकता होगी और 1947 के बाद के भारत में ट्रैक रिकॉर्ड को देखते हुए प्रमाण पत्र दिया जाना चाहिए, न कि पहले की सदियों की बात करने के लिए।”

भारत के सबसे बड़े अल्पसंख्यक समूह के खिलाफ कट्टरता को सही ठहराते हुए विवादास्पद पूर्व पत्रकार यह ट्वीट उनपर ही भारी पड़ गया। उनके इस ट्वीट के लिए सोशल मीडिया पर कई लोगों ने उनकी तीखी आलोचना की। दिल्ली पुलिस के आयुक्त और विभाग के अन्य वरिष्ठ अधिकारियों को टैग करते हुए एक्टिविस्ट साकेत गोखले ने किश्वर के खिलाफ तत्काल कार्रवाई की मांग की।

साकेत गोखले ने बाद में किश्वर के खिलाफ दिल्ली पुलिस के साइबर सेल में एक लिखित शिकायत दर्ज करवाई। गोखले ने अपने ट्विटर अलाउंट पर शिकायत कि कॉपी शेयर करते हुए लिखा, “मैंने दिल्ली पुलिस में मधु किश्वर के खिलाफ एक लिखित शिकायत दर्ज करवाई है। मेरे पत्र को एक एफआईआर के रूप में माना जाए। सांप्रदायिक घृणा भाषण के खिलाफ कार्रवाई की जानी चाहिए जो कानून के तहत एक अपराध है। मैं इस पर कायम रहूंगा।”

Previous articleMaharashtra SSC Supply Results 2019: Maharashtra State Board of Secondary and Higher Secondary Education (MSBSHSE) likely to announce SSC supplementary exam results 2019 today @ http://mahresult.nic.in/
Next articleमुझे खुशी है कि इस साल मेरा और एक दर्जी वाले का बेटा दोनों एक साथ IIT में जा रहे हैं: अरविंद केजरीवाल