उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में तीन अक्टूबर को किसान नरसंहार के मामले को लेकर विवादों में आए केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी को ब्लैकमेल करने के आरोप में दिल्ली पुलिस ने 5 लोगों को गिरफ्तार किया है।

समाचार एजेंसी ANI के मुताबिक, दिल्ली पुलिस ने शुक्रवार को बताया कि, केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्रा टेनी को ब्लैकमेल करने के आरोप में 5 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। बता दें कि, लखीमपुर खीरी में किसानों की हत्या का मुख्य आरोपी अजय मिश्रा का बेटा आशीष मिश्रा है। जो अभी जेल में बंद है।
हालांकि, यह ब्लैकमेलिंग किस बात को लेकर और कब से चल रही थी इस बात की जानकारी अभी पुलिस ने नहीं दी है। पुलिस आरोपियों को गिरफ्त में लेकर पूछताछ कर रही है।
Five arrested for blackmailing MoS Home Ajai Misra Teni. Details awaited: Delhi Police
Ajai Misra's son Ashish Misra is a prime accused in the killing of farmers in Lakhimpur Kheri.
— ANI (@ANI) December 24, 2021
गौरतलब है कि, लखीमपुर खीरी हिंसा की जांच कर रहे विशेष जांच दल (एसआईटी) ने अब तक की छानबीन और साक्ष्यों के आधार पर दावा किया है कि केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय कुमार मिश्रा ‘टेनी’ के पुत्र और उसके सहयोगियों द्वारा जानबूझकर, सुनियोजित साजिश के तहत घटना को अंजाम दिया गया, न कि लापरवाही थी।
एसआईटी के मुख्य जांच निरीक्षक विद्याराम दिवाकर ने मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट (सीजेएम) की अदालत में दिए गए आवेदन में आरोपियों के विरुद्ध उपरोक्त आरोपों की धाराओं के तहत मुकदमा चलाने का अनुरोध किया है।
[Please join our Telegram group to stay up to date about news items published by Janta Ka Reporter]