ट्रैफिक के नए नियम लागू होने के बाद से ही देश भर में भारी भरकम चालान काटे जाने की खबरे इन दिनों सुर्खियों में बनी हुई हैं। इस बीच, देश की राजधानी दिल्ली में एक सिरफिरे ने चालान काटे जाने पर अपनी बाइक में ही आग लगा दी। इस घटना का एक वीडियो भी सामने आया है, जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
नशे में गाड़ी चलाने पर नए मोटर वाहन कानून के तहत चालान कटने से नाराज होकर एक व्यक्ति ने गुरुवार को चिराग दिल्ली के त्रिवेणी कॉम्प्लेक्स में अपनी मोटरसाइकिल को आग लगा दी। चालान का फाइन सुनकर बाइक सवार को इतना गुस्सा आया कि उसने अपनी बाइक को पुलिसवालों के सामने ही आग लगा दी जिसके बाद पुलिसवालों ने आरोपी युवक को हिरासत में ले लिया। नए नियम के तहत शराब पीकर वाहन चलाता पाए जाने पर 10 हजार रुपये का जुर्माने का प्रावधान है।
अधिकारी ने कहा कि जब पुलिस मौके पर पहुंची तो पता चला कि एक यातायात कर्मी ने मोटरसाइकिल सवार को रोका था। उन्होंने बताया कि जांच के दौरान, यह पाया गया कि सर्वोदय एन्क्लेव का रहने वाला राकेश नशे में गाड़ी चला रहा था। पुलिस ने बताया कि जब उसकी गाड़ी को जब्त किया जा रहा था, तभी उसने अपनी मोटर साइकिल की तेल टंकी में आग लगा दी। उन्होंने कहा कि घटना को लेकर एक मामला दर्ज किया गया और राकेश को गिरफ्तार कर लिया गया।
#Delhi: A man allegedly set his bike on fire in Sheikh Sarai after police issued challan for violating traffic rules. pic.twitter.com/I9lrPuHJBW
— NBT Dilli (@NBTDilli) September 5, 2019
बता दें कि ट्रैफिक रूल्स को तोड़ने पर जुर्माने की नई दरें 1 सितंबर से लागू हुई हैं और उसके बाद से ही दिल्ली-एनसीआर समेत देश भर से भारी-भरकम चालान के मामले सामने आ रहे हैं। कहीं स्कूटी के लिए 23 हजार का चालान काटा गया तो कहीं नियम तोड़ने वाले ट्रैक्टर पर 59 हजार का चालान कटा। (इंपुट: भाषा के साथ)